Quiz-1

Q 1. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम -2009 की धारा-12 क्या प्रावधान करती है? / What is the provisions of Section-12 of the Rajasthan Municipality Act-2009?

  1. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यों का प्रत्यायोजन / Delegation of works to the State Election Commission
  2. निर्वाचक नामावली   / Electoral Roll
  3. मुख्य निर्वाचन अधिकारी  / Chief Electoral Officer
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी / District Election Officer

Q 2. राजस्थान नगर पालिका अधिनियम -2009  की कौनसी धारा,   नगर निगम बोर्ड को अधिनियम के अनुपयुक्त किसी भी प्रावधान के संचालन से छूट देने की शक्ति देती है ?/ Which section of the Rajasthan Municipalities Act-2009 empowers the Municipal Board to exempt the Municipal Board from operation of any inappropriate provision of the Act?

  1. धारा – 4 / Section 4
  2. धारा – 7 / Section 7
  3. धारा – 34 / Section 34
  4. धारा – 41 / Section 41

Q 3. स्थानीय स्वशासन की स्थापना का सम्बन्ध संविधान के किस अनुच्छेद से है ? / Which article of the Constitution is related to the establishment of local self-government?

  1. अनुच्छेद 49 / Article 49
  2. अनुच्छेद 40 / Article 40
  3. अनुच्छेद 14 / Article 14
  4. इनमे से कोई नहीं / None of these

Q 4. नगरपालिका अधिनियम की धारा - 5 के अनुसार नगर पालिका की स्थापना और निगमन के सम्बन्ध में क्या सत्य है ? / What is true regarding the establishment and incorporation of municipality according to section-5 of municipal act?

  1. प्रत्येक संक्रमणकालीन क्षेत्र में, एक नगरपालिका बोर्ड की स्थापना की जाएगी / A municipal board will be established in each transitional area.
  2. प्रत्येक नगर बोर्ड उस स्थान के नगरपालिका बोर्ड के नाम से एक निगमित निकाय होगा, / Every Municipal Board shall be a body corporate by the name of the Municipal Board of that place,
  3. प्रत्येक छोटे शहरी क्षेत्र में, एक नगर परिषद की स्थापना की जाएगी और ऐसी प्रत्येक नगर परिषद शहर की नगर परिषद के नाम से एक निगमित निकाय होगी । / A Municipal Council shall be established in every smaller urban area and every such Municipal Council shall be a corporate body by the name of the Municipal Council of the City.
  4. सभी सत्य हैं / All are true

Q 5. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम -2009 की किस धारा का सम्बन्ध नगर पालिकाओं का परिसीमन से है ? / Which section of the Rajasthan Municipal Act-2009 deals with the delimitation of municipalities?

  1. धारा - 1 / Section 1
  2. धारा - 10 / Section 10
  3. धारा - 3 / Section 3
  4. धारा – 7 / Section 7

Q 6. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम -2009  की धारा - 343 का सम्बन्ध किस से है ? / Section-343 of Rajasthan Municipal Act-2009 is related to?

  1. कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति / Power to remove difficulties
  2. आवारा या संक्रमित कुत्तों पर कार्यवाही  / Action against stray or infected dogs
  3. अग्नि की रोकथाम  / Prevention of fire
  4. इनमें से कोई नहीं  / None of these

Q 7. राजस्थान राज्य की पहली नगर पालिका कहाँ स्थापित की गयी थी ? / Where was the first municipality of Rajasthan state established?

  1. अजमेर / Ajmer
  2. जयपुर  / Jaipur
  3. दौसा  / Dausa
  4. माउंट आबू / Mount Abu

Q 8. भारत में प्रथम नगर निगम कहां स्थापित की गयी थी? / Where was the first Municipal Corporation established in India?

  1. बॉम्बे / Bombay
  2. कलकत्ता  / Calcutta
  3. मद्रास   / Madras
  4. दिल्ली  / Delhi

Q 9. 74वां संविधान संशोधन अधिनियम ,1992 में किस प्रधानमंत्री के काल में प्रभावी हुआ  था ?  / The 74th Constitutional Amendment Act came into force in 1992 during the tenure of which Prime Minister?

  1. अटल बिहारी  वाजपेयी  / Atal Bihari Vajpayee
  2. पी वी नरसिम्हा राव  / PV Narasimha Rao
  3. राजीव गाँधी  / Rajiv Gandhi
  4. इनमें से कोई नहीं /  None of these

Q 10. राजस्थान के किस जिले में 2  नगर निगम  नहीं  हैं? / Which district of Rajasthan does not have 2 Municipal Corporations?

  1. जयपुर / Jaipur
  2. जोधपुर  / Jodhpur
  3. दौसा  / Dausa
  4. कोटा / Kota