Quiz-1

Q 1. अमृत मिशन निधियों में निम्नलिखित में से कौनसे भाग शामिल होंगे ? / AMRUT mission funds will include which of the following part?
1. परियोजना निधि - वार्षिक बजटीय आवंटन के 80 % / Project Fund - 80% of the annual budgetary allocation
2. सुधार के लिए प्रोत्साहन - वार्षिक बजटीय आवंटन के 10 % / Incentive for Reforms - 10% of the annual budgetary allocation
3. प्रशासनिक और कार्यालयी व्यय (ए एंड ओई) के लिए राज्य की निधि - वार्षिक बजटीय आवंटन के 8 % / State Fund for Administrative and Office Expenses (A&OE) - 8% of the annual budgetary allocation
4. प्रशासनिक और कार्यालयी व्यय (ए एंड ओई) के लिए शहरी विकास मंत्रालय की निधि - वार्षिक बजटीय आवंटन के 2 % / Funds of Ministry of Urban Development for Administrative and Office Expenses (A&OE) - 2% of the annual budgetary allocation

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 2 / only 2
  3. 1 2 व 3 सही है। / 1 2 and 3 are correct.
  4.  सभी सही है। / All is correct

Q 2. अमृत मिशन से संबंधित सत्य कथन की पहचान कीजिए- / Identify the true statement related to AMRUT mission-
(A) यह योजना पूर्णत: राज्य सरकार द्वारा प्रवर्तित है। / This scheme is completely promoted by the state government.
(B) इस योजना का शुभारम्भ 30 जून, 2014 को किया गया था / The scheme was launched on June 30, 2014

  1. केवल A / only A
  2. केवल B / only B
  3. A व B दोनो / Both A and B
  4. न हो A व न ही B / neither A nor B

Q 3. अमृत मिशन योजना में कौन - कौन से घटक शामिल है? / What are the components included in the AMRUT mission plan?
(A) जलापूर्ति (Water supply)
(B) सीवरेज (Sewerage)
(C) बाढ़ नियंत्रण (Flood control)
(D) मरुस्थलीकरण को रोकना (Preventing desertification)

  1. A व D
  2. A व C
  3. B, C व D
  4. A, B व C

Q 4. निम्नलिखित में से किन शहरों को अमृत मिशन के तहत शामिल किया जायेगा- / Which of the following cities will be included under AMRUT mission?
(A)  छावनी बोर्ड (सिविलियन क्षेत्र) सहित अधिसूचित नगरपालिकाओं सहित एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले सभी शहरों और कस्बों। / All cities and towns with a population of more than one lakh including notified municipalities including Cantonment Boards (civilian areas).
(B) (बिन्दु’ A में शामिल नही किए) गये बचे हुए सभी राजधानी शहर/ राज्यों के कस्बें / संघ राज्य क्षेत्र । / All the remaining Capital Cities/Towns of the States/Union Territories (not included in point 'A').
(C)  हदय स्किम के अंतर्गत विरासत शहरों के रूप में वर्गीकृत सभी शहर / क़स्बा / All cities/towns classified as heritage cities under the Huday scheme

  1. केवल A / only A
  2.  A, B व C तीनों / A, B , Or C All 
  3. A व B दोनो / A and B both
  4. इनमें से कोई नही / none of these

Q 5. AMRUT (अमृत) मिशन का पुरा नाम क्या है ? / What is the full name of AMRUT (Amrit) Mission?

  1. अमृत नवीकरणीय और नगरीय परिवर्तन मिशन / AMRUT Renewable & Urban Transformation Mission
  2. अटल नवीन और ग्रामीण परिवर्तित मिशन / Atal New and Rural Transformation Mission
  3. अटल नवीकरणीय और शहरी परिवर्तन मिशन / Sustainable Renewables and Urban Transformation
    Mission
  4. अटल ग्रामीण और शहरी परिवर्तन मिशन / Atal Mission for Rural and Urban Transformation

Q 6. अमृत योजना ने किस योजना का स्थान लिया है?  / Which scheme has been replaced by AMRUT scheme?

  1. इन्दिरा राष्ट्रीय शहरी मिशन का / Indira National Urban Mission
  2. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरणीय मिशन का / Jawaharlal Nehru National Urban Renewal Mission
  3. राष्ट्रीय शहरी मिशन व ग्रामीण मिशन का / National Urban Mission and Rural Mission
  4. राजीव गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का / Rajiv Gandhi National Rural Mission

Q 7. अमृत मिशन की पूर्ववर्ती योजना से संबंधित कथन के बारे में सत्य की पहचान कीजिए- / Identify the truth about the statement regarding the earlier plan of AMRUT mission-

  1. पूर्ववर्ती योजना मनमोहन सिंह सरकार द्वारा 3 दिसंबर 2005 को शुरू की गई थी। / The erstwhile scheme was launched by the Manmohan Singh government on 3 December 2005.
  2. यह योजना 7 वर्षों तक चली थी। / This scheme lasted for 7 years.
  3. पूर्ववर्ती योजना को 31 मार्च, 2014 को बंद कर दिया था। / The erstwhile scheme was discontinued on March 31, 2014.
  4. सभी सत्य है। / All are true.

Q 8. अमृत मिशन से संबंधित सत्य कथन की पहचान कीजिए- / Identify the true statement related to AMRUT mission-

  1. इस मिशन का नोडल मंत्रालय गृह मंत्रालय हैं। / The nodal ministry of this mission is the Ministry of Home Affairs.
  2. इस मिशन में कुल 500 शहर शामिल किये गये है। / A total of 500 cities have been included in this mission.
  3. इस मिशन में राजस्थान के 129 शहरों को शामिल किया गया है। / 129 cities of Rajasthan have been included in this mission.
  4. सभी सत्य है / All are true

Q 9. अमृत मिशन के तहत राज्य वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा था ? / Which was the first state in the country to present the State Annual Action Plan under AMRUT Mission?

  1. मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh
  2. उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh
  3. उत्तराखण्ड / Uttarakhand
  4. राजस्थान / Rajasthan

Q 10. अमृत मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या है ? / What is the main objective of AMRUT mission?
(A)  प्रत्येक घर को पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति / Piped water supply to each house
(B)  हरियाली विकसित करना तथा पार्कों का सौंदर्यीकरण करना / Developing greenery and beautifying parks
(C)  इसमें विशेषकर गरीबों और वंचित लोगो के जीवन स्तर में सुधार लाना है। / It aims at improving the standard of living especially of the poor and downtrodden.

  1. A व  B
  2. A, B व C
  3. B व C
  4. A व C