Quiz-1

Q 1. एक दुकानदार 1 रु. में 10 की दर से कुछ टॉफियाँ खरीदता है, तथा उतनी ही टॉफियाँ 1 रु. में 20 की दर से खरीदता है। तथा इन सब को मिलाकर 1 रु. में 15 की दर से बेच देता है। तो बताओं पूरे सौदे में कुल प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ? / A shopkeeper charges Rs. I buys some toffees at the rate of Rs.10, and the same number of toffees at the rate of Rs.1. He buys at the rate of 20. And taking all these together Rs. sells at the rate of 15. Then tell the total percentage profit or loss in the whole transaction?

Q 2. एक फल विक्रेता 33 आम बेचकर 11 आमों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ कमाता है, तो उसके लाभ का प्रतिशत है? / A fruit seller makes a profit equal to the selling price of 11 mangoes by selling 33 mangoes, then what is his profit percentage?

  1. 30%
  2. 40%
  3. 50%

Q 3. एक फल विक्रेता आम 9 रु प्रति किग्रा बेचता है, तब उसे 20 प्रतिशत हानि होती है। 5 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए उसे 1 किग्रा आम किस दर से बेचने होंगे ?

  1. 11.81 रु
  2. 12.31 रु
  3. 15 रु
  4. 12.2 रु

Q 4. एक किताब को 45 रु में बेचने से 10 प्रतिशत हानि होती है इस पर 20 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए विक्रय मूल्य क्या होगा ?

  1. 52 रु
  2. 56 रु
  3. 60 रु
  4. 65 रु

Q 5. 1100 रु अंकित मूल्य वाली एक साइकिल को 10 प्रतिशत बट्टा देने के बाद एक दुकानदार को 10 प्रतिशत का लाभ होता है। साइकिल का क्रय मूल्य है

  1. 1100 रु
  2. 900 रु
  3. 1089 रु
  4. 891 रु

Q 6. एक व्यापारी अपने माल का मूल्य कय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है। यदि वह अंकित मूल्य पर 5% का बट्टा  देता है, तो वह कितने प्रतिशत लाभ अर्जित करता है ?

  1. 14%
  2. 16%
  3. 18%
  4. 20%

Q 7. एक आदमी 3 रूपये में 4 की दर से सेव खरीदता है और 5 रूपये में 3 की दर से बेचता है। तो उसे होने वाले कुल लाभ या हानि का प्रतिशत क्या होगा ?

  1. 20 प्रतिशत
  2. 30 प्रतिशत
  3. 40 प्रतिशत
  4. इनमें से कोई नहीं

Q 8. एक बेईमान दुकानदार लागत मूल्य पर चीनी बेचने का दावा करता है। वह 1 किलोग्राम के बट्टे के वजन के स्थान पर 750 ग्राम के वजन के बट्टे का प्रयोग करता है। उसका लाभ प्रतिशत क्या होगा ?

  1. 22.22 प्रतिशत
  2. 20 प्रतिशत
  3. 29.11 प्रतिशत
  4. 33.33 प्रतिशत

Q 9. एक व्यापारी क्र. मू. के बराबर प्रतिशत लाभ पर एक वस्तु को 56 रू में बेचता है तो उसका क्र. मू. क्या होगा ?

  1. 40 रू
  2. 50 रू
  3. 60 रू
  4. 70 रू

Q 10. एक निर्माता, एक वस्तु को थोक विक्रेता को 18 प्रतिशत लाभ पर बेचता है थोक विक्रेता उस वस्तु को फ्रुटकर विक्रेता को 20 प्रतिशत लाभ पर बेचता है, फुटकर विक्रेता। उस वस्तु को 25 प्रतिशत लाभ के साथ 15045 ग्राहक को बेचता है। निर्माता की लागत है।

  1. 8000 रु
  2. 8500 रु
  3. 9000 रु
  4. 10,000 रु