Quiz-1

Q 1. In four consecutive prime numbers that are in ascending order, the product of the first three is 385 and that of the last three is 1001. The largest given prime number is / चार क्रमागत अभाज्य संख्याओं जो आरोही क्रम में है, उनमें पहली तीन का गुणनफल 385 और अंतिम तीन का गुणनफल 1001 है। तदनुसार सबसे बड़ी अभाज्य संख्या कौनसी है ?

  1. 11
  2. 13
  3. 17
  4. 19

Q 2. The least positive integer that should be subtracted from 3011× 3012 so that the difference is a perfect square is / 3011×3012 से कौन-सा न्यूनतम धनात्मक पूर्णांक घटाया जाए कि अंतर पूर्ण वर्ग हो?

  1. 3009
  2. 3010
  3. 3011
     
  4. 3012

Q 3. When (6767+ 67) is divided by 68, the remainder is / (6767+ 67) को 68 से भाग करने पर क्या शेषफल प्राप्त होता है?

  1. 1
  2. 63
  3. 66
  4. 67

Q 4. The sum of the squares of two natural consecutive odd numbers is 394. The sum of the numbers is / दो प्राकृतिक क्रमागत विषम संख्याओं के वर्गों का योगफल 394 है। उन संख्याओं का योगफल है:

  1. 24
  2. 32
  3. 40
  4. 28

Q 5. The product of two number is 1575 and their quotient is 9/7, Then the sum of the numbers is: दो संख्याओं का गुणनफल 1575 है और उनका भागफल 9/7 है। तो संख्याओं का योगफल है:

  1. 74
  2. 78
  3. 80
  4. 90

Q 6. If 738A6A is divisible by 11, then the value of A is / यदि 738A6A, 11 से विभाज्य है, तो A का मान क्या है?

  1. 6
  2. 3
  3. 9
  4. 1

Q 7. In a division sum, the divisor is 4 times the Quotient and twice the remainder. If a and b are respectively the divisor and the dividend, then / विभाजन के एक प्रश्न में, भाजक भागफल का 4 गुणा है और शेषफल का दुगुना है । यदि a और b क्रमश: भाजक और भाज्य है, तो

  1. (a+1)2 = 4b

Q 8. The H.C.F. and L.C.M of two numbers are 21 and 84 respectively. If the ratio of the two numbers is 1:4 then the larger of the two numbers is / 2 संख्याओं का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 21 और 84 हैं। यदि दो संख्याओं का अनुपात 1:4 है, तो दो संख्याओं में से बड़ी संख्या क्या होगी?

  1. 48
  2. 108
  3. 84
  4. 12

Q 9. Let x be the smallest number, which when added to 2000 makes the resulting number divisible by 12, 16, 18 and 21. The sum of the digits of x is / मान लो कि x एक लघुत्तम संख्या है जिसे जब 2000 में जोड़ा जाए, तो परिणामी संख्या 12, 16, 18 और 21 से विभाज्य हो जाती है। x के अंकों का योग क्या है ?

  1. 5
  2. 6
  3. 4
  4. 7

Q 10. The unit digits in the product (2467)153 (341)72 is / गुणनफल (2467)153 (341)72 में यूनिट अंक क्या है?

  1. 1
  2. 9
  3. 3
  4. 7