Quiz-1

Q 1. एक कॉलेज के सभी छात्रों में से 12% छात्रों की रूचि खेलो में है. कुल 10% छात्रों की रूचि गायन में है तथा कुल छात्रों के तीन -चोथाई की रूचि डांस में है और शेष 15 छात्रों की रूचि किसी गतिविधि में नहीं है. कॉलेज में कुल कितने छात्र है? / 12% of all the students of a college are interested in sports. Total 10% of the students are interested in singing and three-fourth of the total students are interested in dancing and the remaining 15 students are not interested in any activity. How many total students are there in the college?

  1. 450
  2. 500
  3. 600
  4. निर्धारित नहीं किया जा सकता / cannot be determined

Q 2. 2 किवंटल, 2.5 किग्रा का कितने प्रतिशत है?

  1. 0.8%
  2. 8000%
  3. 8%
  4. 80%

Q 3. 40 का 15 प्रतिशत किसी संख्या के 25 प्रतिशत सें 2 अधिक है, तो संख्या क्या है ?

  1. 16
  2. 20
  3. 24
  4. 30

Q 4. A तथा B के वेतन का अनुपात 8: 9 है, यदि A के वेतन में 50 प्रतिशत वृद्वि करेें तथा B के वेतन में 25 प्रतिशत कमी कर दें तो इनके वेतन का अनुपात 16: 9 रह जाता है, A का वेतन कितना है

  1. 22000 रू
  2. 28500 रू
  3. 37000 रू
  4. इनमें से कोई नहीं

Q 5. एक संख्या में से यदि 44 घटा दिया जाता है तो वह स्वंय की 86.25 प्रतिशत रह जाती है। संख्या का 65 प्रतिशत क्या है? / If 44 is subtracted from a number, it becomes 86.25 percent of itself. What is 65 percent of the number?

  1. 289
  2. 208
  3. 187
  4. 253

Q 6. एक पुस्तकालय मे 40 प्रतिशत पुस्तकें अंग्रेजी मे है। शेष पुस्तकों का 75 प्रतिशत पुस्तकें हिन्दी में है तथा शेष 12 पुस्तके उड़िया में है। पुस्तकालय मे कुल पुस्तकों की संख्या कितनी है ?

  1. 100
  2. 60
  3. 80
  4. 92

Q 7. राम का वेतन 800 रू से बढ़कर 1000 रू हो गया तो बताओ उसके वेतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई-

  1. 20 प्रतिशत
  2. 25 प्रतिशत
  3. 30 प्रतिशत
  4. 40 प्रतिशत

Q 8. एक चुनाव में दो उम्मीदवारों में से एक कुल मतों में से 30 प्रतिशत मत प्राप्त किए, किन्तु वह 210 मत से हार गया, कुल मतों की संख्या कितनी थी ? / In an election, out of two candidates, one got 30 percent of the total votes, but he lost by 210 votes, what was the total number of votes?

  1. 240
  2. 525
  3. 610
  4. 520

Q 9. एक आयत की लम्बाई 10 प्रतिशत की वृद्धि तथा उसकी चौड़ाई मे 10 प्रतिशत की कमी की जाती है। नए आयत के क्षेत्रफल मे होगी ?

  1. न कोई कमी न कोई वृद्धि
  2. 1 प्रतिशत की वृद्धि
  3. 1 प्रतिशत की कमी
  4. 10 प्रतिशत की कमी

Q 10. किसी संख्या मे से 15 घटाने पर संख्या मे 80 प्रतिशत की कमी हो जाती है। संख्या का 40 प्रतिशत क्या है ?

  1. 6.4
  2. 7.5
  3. 3.5
  4. 9