Quiz-1

Q 1. श्रीमती लता 8 वर्ष पूर्व अपने पुत्र से आयु में तिगुनी थी। अब उन दोनों की कुल आयु 64 वर्ष है। श्रीमती लता की आयु अब कितने वर्ष है ? / Mrs. Lata was thrice as old as her son 8 years ago. Now the total age of both of them is 64 years. How old is Mrs. Lata now?

  1. 48
  2. 12
  3. 36
  4. 44

Q 2. दो विधार्थियों की आयुओं का अनुपात 3 : 2 है। इनमें से एक दूसरे से 5 वर्ष बड़ा है, तो छोटे विधार्थी की आयु कितनी है ?

  1. 2 वर्ष
  2. 10 वर्ष
  3. 2 वर्ष 6 माह
  4. 15 वर्ष

Q 3. एक पिता, वर्तमान में, अपने पुत्र से तीन गुणा बड़े हैं। पाँच वर्ष पूर्व वे अपने पुत्र से चार गुणा बड़े थे। पुत्र की आयु क्या है? / A father, at present, is three times as old as his son. Five years ago he was four times as old as his son. What is the age of the son?

  1. 12 वर्ष
  2. 15 वर्ष
  3. 18 वर्ष
  4. 20 वर्ष

Q 4. वर्तमान में रानी की आयु आलिया की आयु से 5 वर्ष अधिक है 5 वर्ष बाद रानी की आयु तीन वर्ष पहले की आलिया की आयु के 5 गुने से 5 अधिक है तो रानी की वर्तमान आयु है।

  1. 25 वर्ष
  2. 30 वर्ष
  3. 45 वर्ष
  4. 10 वर्ष

Q 5. किसी परिवार के 6 पुत्रों की औसत आयु 8 वर्ष है। पुत्रों व उनके माता-पिता को मिलाकर उनकी औसत आयु 22 वर्ष है। यदि पिता उनकी माता से 8 वर्ष बड़ा है, तो माता की आयु है / The average age of 6 sons of a family is 8 years. The average age of sons and their parents together is 22 years. If the father is 8 years older than their mother, then the age of the mother is

  1. 44 वर्ष
  2. 48 वर्ष
  3. 60 वर्ष
  4. 50 वर्ष

Q 6. A, B तथा C की आयु का योग 90 वर्ष है। दस वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 1 : 2 : 3 था, तो B की वर्तमान आयु क्या है ?

  1. 40 वर्ष
  2. 20 वर्ष
  3. 30 वर्ष
  4. 16 वर्ष

Q 7. महेश की आयु ‘60‘ वर्ष है। राम, महेश् से ‘5‘ वर्ष छोटा है और राजू से 4 वर्ष बडा है। राजू का सबसे छोटा भाई बाबू है और वह उससे 6 वर्ष छोटा है| महेश और बाबु की आयु में कितना अंतर है?

  1. 13
  2. 06
  3. 18
  4. 15

Q 8. पॉच वर्ष पूर्व अशोक की मॉ की आयु अशोक से तीन गुनी थी पॉच वर्ष बाद वह अशोक से आयु में दोगुनी बड़ी होगी । आज अशोक की आयु क्या है

  1. 10 वर्ष
  2. 15 वर्ष
  3. 20 वर्ष
  4. 25 वर्ष

Q 9. 5 वर्ष बाद पिता की आयु, पुत्र की आयु की तिगुनी हो जायेगी। 5 वर्ष पहले पिता की आयु, पुत्र की आयु, की सात गुनी थी। पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग कितना है ? / After 5 years the age of the father will be thrice the age of the son. 5 years ago the age of the father was seven times that of the son. What is the sum of present ages of father and son?

  1. 40
  2. 50
  3. 45
  4. 60

Q 10. एक पिता ने अपने पुत्र से कहा, ‘तुम्हारे जन्म के समय, मेरी उम्र तुम्हारी वर्तमान आयु से पांच वर्ष अधिक थी।‘ यदि अब पिता की उम्र 39 वर्ष है तो पुत्र की 5 वर्ष पूर्व उम्र क्या थी ?

  1. 15 वर्ष
  2. 17 वर्ष
  3. 12 वर्ष
  4. 18 वर्ष