Quiz-1

Q 1. कथन (A) भारतीय न्यायपालिका एकीकृत न्यायपालिका है / Assertion (A:) Indian Judiciary is a unified Judiciary
कारण (R) यह गुण एकात्मक शासन प्रणाली का है। / Reason (R:) This is the property of a unitary system of government.

  1. A व R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है। / Both A and R are true and it is the correct explanation of A.
  2. A व  R दोनों सही है तथा R, A  की सही व्याख्या नही करता है। / Both A and R are correct and it is not the correct explanation of A.
  3. A सही है  R गलत है / A is correct R is incorrect
  4. R सही है A गलत है / R is correct A is wrong

Q 2. कथन 1 - सुप्रिम कोर्ट संसद की कार्यवाही मे हस्तक्षेप नही कर सकता / Statement 1 - The Supreme Court cannot interfere into the proceedings of the Parliament
कथन 2 - सुप्रिम कोर्ट मंत्री परिषद के परामर्श की जाँच नही कर सकता / Statement 2 - The Supreme Court cannot examine the advice of the Council of Ministers
सत्य कथन को अलग कीजिए- / Separate the true statement-

  1. कथन 1 सही है / statement 1 is correct
  2. कथन 2 सही है / statement 2 is correct
  3. 1 व 2 दोनों सही है / both 1 and 2 are correct
  4. न तो 1 और न ही 2 / neither 1 nor 2

Q 3. कथन 1: अनुच्छेद 141 में पूर्ण न्याय का सिद्धान्त है? / Statement 1: Article 141 contains the principle of complete justice
कथन 2:  संवैधानिक पीठ में कम से कम पांच न्यायाधीश होने चाहिए। / Statement 2: The constitution bench should have at least five judges.
सत्य कथन को अलग कीजिए- / Separate the true statement-

  1. कथन 1 सही है / statement 1 is correct
  2. कथन 2 सही है / statement 2 is correct
  3. कथन 1 व 2 दोनों सही है / Both statement 1 and 2 are correct
  4. कथन 1 व 2 दोनो गलत है / Statement 1 and 2 both are wrong

Q 4. सर्वोच्च न्यायालय के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Isolate the true statement about the Supreme Court?
1. सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय कहा जाता है / The Supreme Court is called the Court of Record 
2. इसका स्थान दिल्ली मे होगा। / Its place will be in Delhi.
3.मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति की पूर्वानुमती से दिल्ली के अलावा अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है। / The Chief Justice can hold hearings at places other than Delhi with the prior approval of the President.

  1. 1, 2
  2. 2, 3
  3. 1, 3
  4. 1, 2, 3

Q 5. विशेष इजाजत अपील का उल्लेख कौनसे अनुच्छेद में मिलता है? / In which article special leave appeal is mentioned?

  1. 136
  2. 137
  3. 143
  4. 145

Q 6. सर्वोच्च न्यायालय में सबसे लम्बी अवधि तक मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने कार्य किया है? / Who has served as the Chief Justice of the Supreme Court for the longest period?

  1. के एन वर्मा / K N Verma
  2. पी एन भगवती / P N Bhagwati
  3. वाई वी चन्द्र चूड / Y V Chandra Chud
  4. अकिल कुरैसी / Akil Qureshi

Q 7. सुप्रिम कोर्ट में कौनसी महिला मुख्य न्यायाधीश बन सकती है? / Which woman can become the Chief Justice in the Supreme Court?

  1. बी वी नागरत्न / B V Nagaratna
  2. लीला सेठ / Leela Seth
  3. अन्ना चेदी / Anna Chedi
  4. इन्दु बनर्जी / Indu Banerjee

Q 8. वकिल कोर्ट से सुप्रिम कोर्ट की न्यायाधीश बनने वाली महिला है? / Who became a Supreme Court Judge from Vakil Court?

  1. फातीमा बीबी / Fatima Bibi
  2. इन्दु मल्होत्रा / Indu Malhotra
  3. भानुमती / Pandora
  4. उपरोक्त सभी / All of the above

Q 9. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए कम से कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए? / What is the minimum age of a High Court advocate to be appointed as a judge in the Supreme Court?

  1. 20
  2. 10
  3. 8
  4. 25

Q 10. निम्न में से कौनसा सुमुलित नही है? / Which of the following is not correct?

  1. सवैधानीक उपचारो का अधिकार - 32 / Right to Constitutional Remedies - 32
  2. Writ जारी करने की शक्ति - 32, 226 / Power to issue Writ - 32, 226
  3. तदर्थ न्यायाधीश - 127 / Ad-hoc Judge - 127
  4. एस सी का गठन - 124 (2) / Formation of SC - 124 (2)