Quiz-1
Q 1.
वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के बारे कथन को अलग कीजिए। / Separate the statement about present President Draupadi Murmu.
(1) यह भारत की 15 वे न. की राष्ट्रपति है। / She is the 15th President of India.
(2) यह भारत की सबसे युवा राष्ट्रपति हैं। / She is the youngest President of India.
(3) यह भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति है। / She is the first tribal woman President of India.
(4) यह पार्षद से राष्ट्रपति निर्वाचीत होने वाली प्रथम राष्ट्रपति है। / She is the first President to be elected as the President from the Councilor.
(5) राष्ट्रपति से पूर्व झारखण्ड की राज्यपाल रह चुकी है / She was the governor of Jharkhand before becoming the President.
- 1, 2 व 3
- 4 व 5
- 2, 3 व 5
- ये सभी / All
Q 2. कौनसे राष्ट्रपति के निर्वाचन में 50, 50 प्रस्तावक व अनुमोदक किये गये? / In which President's election 50, 50 proposers and seconders were done?
- शंकर दयाल शर्मा / Shankar Dayal Sharma
- K. R. नारायण / K. R. Narayan
- अब्दुल कलाम / Abdul Kalam
- प्रतिभा पाटील / Pratibha Patil
Q 3. राष्ट्रपति राज्य सभा 12 सदस्यों को मनोनित करता है। उनका क्रम होगा? / The President nominates 12 members of the Rajya Sabha. What will be their order?
- साहित्य विज्ञान कला समाज सेवा / literature science art social service
- साहित्य कला विज्ञान समाजसेवा / literature art science social service
- साहित्य समाजसेवा कला विज्ञान / Literature Social Service Arts Science
- उपर्युक्त मे कोई नही / none of the above
Q 4.
निम्न में से कौन राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यत्न अपना पद धारण करता है? / Who among the following holds his office during the pleasure of the President?
(a) राज्यपाल / Governor
(b) संघ के मंत्री / Union Minister
(c) महान्यायवादी / Attorney General
(d) नियंत्रक एवं महालेखा परिक्षक / Comptroller and Auditor General of Accounts
- a, b व c
- b, c व d
- केवल 4
- a, b, c व d
Q 5.
वीटो पावर के बारे में सत्य कथन को अलग की कीजिये? / Identify the true statement about veto power?
(1) उसका उल्लेख अनुच्छेद -111 मे हुआ है। / It is mentioned in Article-111.
(2) वीटो का शाब्दिक अर्थ रोकना है। / The literal meaning of veto is to stop.
(3) राष्ट्रपति निरपेक्ष, निलबनकारी व पोकेट वीटो का प्रयोग करता है। / The President uses absolute, suspension and pocket veto.
(4) राष्ट्रपति को कम से कम 2 माह मे विधेयक पर अनुमति देनी होगी। / The President will have to give permission on the bill in at least 2 months.
- 1, 2 व 3
- 3 व 4
- केवल 4
- 1, 2, 3 व 4
Q 6.
निम्न में से कौन विधेयक राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से लाये जाते है? / Which of the following Bills are brought with the prior approval of the President?
(1) नये राज्यों का निर्माण एवं सीमा में परिवर्तन हेतु विधेयक / Bill for creation of new states and change in boundary
(2) धन विधेयक / Money Bill.
(3) किसी कर को कम या बढ़ाने वाला विधेयक / bill to raise or lower a tax.
(4) व्यापार वाणिज्य की स्वतंत्रता को प्रभावीत करने वाला विधेयक / Bill to give effect to the freedom of trade and commerce.
- 1 व 2
- 2, 3 व 4
- केवल 2
- 1, 2, 3 व 4
Q 7.
भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिये ? / Identify the true statement about the powers of the President of India?
(1) संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी। / The executive power of the Union shall be vested in the President.
(2) राष्ट्रपति अपने अधिनिस्यों के माध्यम से ही शक्ति का प्रयोग करेगा। / The President shall exercise the power only through his executive.
(3) संघ की रक्षा सेनाओ का सेनापति होगा। / He shall be the Commander-in-Chief of the Defense Forces of the Union.
- 1 व 3
- 2 व 3
- 1, व 2
- 1, 2 व 3
Q 8. भारत का राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है- / The President of India declares emergency:
- PM की सलाह पर / On the advice of PM.
- मंत्रिपरिषद की सलाह पर / on the advice of the Council of Ministers.
- संघ के मंत्रिमंडल की लिखित सिफारीश पर / On the written recommendation of the Union Cabinet.
- अपने स्वविवेक से / at its own discretion.
Q 9.
राष्ट्रपति की शक्तियों के संबंध में कथन पर विचार कीजिये तथा सत्य कथन को अलग कीजिये? / Consider the statement regarding the powers of the President and separate the true statement?
(1) राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह को पुर्नविचार के लिए भेज सकता है। / The President may send the advice of the Council of Ministers for reconsideration.
(2) संसद द्वारा पारित सभी विधेयक पर राष्ट्रपति अपनी स्वीकृति देने हेतु बाध्य होता है। / The President is bound to give his assent to all bills passed by the Parliament.
(3) चुनाव में स्पष्ट बहुमत न होने की स्थिति में वह PM की नियुक्ति मे स्वविवेक का प्रयोग कर सकता है। / In the absence of a clear majority in the election, he can exercise discretion in the appointment of the PM.
- 1 व 2
- 1 व 3
- 2 व 3
- 1, 2 व 3
Q 10.
राष्ट्रपति को दी जाने वाली उन्मुक्तियों के बारे मे असत्य कथन को अलग कीजिये? / Select the false statement about the immunities given to the President?
(1) राष्ट्रपति के पद पर रहते दांडिक कार्यवाही केवल सर्वोच्च न्यायालय से शुरू की जा सकती है। / Criminal proceedings can be initiated only from the Supreme Court while the President is in office.
(2) राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके विरुद्ध 2 माह की पूर्व सूचना पर सर्वोच्च न्यायालय दीवानी मुकदमा चलाया जा सकता है। / During the tenure of the President, a civil case can be initiated against him by the Supreme Court on a prior notice of two months.
- कथन 1 / Statement 1
- कथन 2 / Statement 2
- 1 व 2 दोनों / Both 1 and 2
- न तो 1 न तो 2 / neither 1 nor 2