Quiz-1
Q 1.
दल बदल के आधार पर संसद के सदस्यों की अयोग्यता का निर्धारण किया जाता है ? / How is the disqualification of the members of Parliament determined on the basis of defection?
a. प्रधानमंत्री / Prime minister
b. राष्ट्रपति / President
c. अध्यक्ष / President
d. सभापति/ chairman
- a, b
- a, b, c
- c, d
- a, c
Q 2.
निर्णायक मत देने का अधिकार है ? / Have the right to cast a casting vote?
a. लोकसभा अध्यक्ष / speaker
b. राज्य सभा के सभापति / Chairman of Rajya Sabha
c. विधान सभा अध्यक्ष / speaker of the assembly
d. राष्ट्रपति / President
- a, d
- a, b, c
- c, d
- केवल d / only d
Q 3.
भारत में मतदान का प्रयोग होता है ? / Voting is used in India?
a. राज्यसभा / Rajya Sabha
b. लोकसभा / Lok Sabha
c. विधानसभा / Assembly
d. विधान परिषद् / legislative council
- a, d
- a,c
- c, d
- a, b, c,d
Q 4. संसद की संरचना का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ? / In which article the composition of Parliament is mentioned?
- अनुच्छेद 79 / Article 79
- अनुच्छेद 80 / Article 80
- अनुच्छेद 83 / Article 83
- अनुच्छेद 84 / Article 84
Q 5.
सूची-I को सूची-II से असुमेलित कीजिए- / Idetify the incorrect option.
पद वेतन
- राष्ट्रपति - 5 लाख
- उपराष्ट्रपति - 4लाख
- महान्यायवादी - 3.50 लाख
- अध्यक्ष - 4 लाख
Q 6. निम्न कथनों में असत्य कथन को अलग कीजियें- / Separate the false statement from the following statements-
- संसदीय प्रक्रिया के नियमों का उल्लेख - अनु. 118 में
- संसद में चर्चा पर प्रतिबन्ध - अनु. 121
- विनियोग विधेयक का उल्लेख - अनु. 114
- संसद में भाषा - अनु. 123
Q 7.
लोकसभा अध्यक्ष के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिये- / Distinguish the true statement about the Speaker of the Lok Sabha-
1. यह धन विधेयक को प्रमाणीत करता है। / It authenticates the money bill.
2. यह गणमूर्ति के अभाव में सदन की कार्यवाही स्थिगित कर सकता है / It can adjourn the proceedings of the House in the absence of a quorum
3. यह दल बदल के आधार पर सदस्यों की अयोग्यता का निर्धारण करता है। / It determines the disqualification of members on the ground of defection.
4. यह कार्य मंत्रणा समिति, प्रायोजन स. का पदेन अध्यक्ष होता है। / This Business Advisory Committee, Sponsorship No. is the ex-officio chairman.
- 1, 2
- 2, 3, 4
- 1, 4
- 1, 2, 3, 4
Q 8.
बजट के चरणों को क्रम से जमाये- / Arrange the phases of the budget in sequence-
1. प्रस्तुतीकरण
2. आय गहस
3. विभागीय समिति
4. अनुदान की मांग
5. विनियोग विधेयक
6. वित विधेयक
- 1, 2, 3, 5, 4, 6
- 1, 2, 3, 4, 5, 6
- 2, 3, 4, 5, 6, 1
- 1, 2, 3, 4, 5, 6
Q 9. वार्षिक वितिय वितरण का उल्लेख संविधान के कौनसे अनु. में हुआ है? / In which article of the constitution is the annual financial statement mentioned?
- 111
- 112
- 114
- 115
Q 10.
संयुक्त अधिवेशन के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिये- / Distinguish the true statement about joint session-
1. इसका उल्लेख अनु. 108 में है / It is mentioned in Art. 108
2. यह राष्ट्रपति द्वारा बुलाया जाता है। / It is called by the President.
3. इसकी अध्यक्षता लोकसभा द्वारा की जाती है। / It is presided over by the Lok Sabha.
4. यह साधारण विधेयक पर हो सकता है / It can be on Ordinary Bill
- 1, 2
- 3, 4
- 2, 3, 4
- 1, 2, 3, 4