Quiz-1

Q 1. संविधान का पालन करना उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्र गान व राष्ट्र धवज का आदर करे कौनसा मूल कर्तव्य है- / To follow the constitution, respect its ideals, institutions, national anthem and national flag is which basic Fundamental duty.

  1. प्रथम / First
  2. द्वितिय / second
  3. चतुर्थ / IV
  4. पंचम / fifth

Q 2. मूल कर्तव्य में वर्णीत प्राकृतिक पर्यावरण में शामिल है- / The natural environment mentioned in the Fundamental Duties includes-
(1) नदी / river
(2) झील / Lake
(3) वन / Forest
(4) वन्य जीव / wild life

  1. 1, 2 व 3
  2. 3 व 4
  3. 1, 3 व 4
  4. 1, 2, 3 व 4

Q 3. भारत के लोगों में समरसता तथा समान भाईचारे की भावना का निर्माण किन आधारों पर नहीं होना चाहिये- / On what grounds should not the feeling of harmony and common brotherhood be created among the people of India?
(1) धर्म / Religion
(2) भाषा / language
(3) प्रदेश / State
(4) जाति / caste

  1. 1 व 2
  2. 3 व 4
  3. 1, 2 व 3
  4. केवल 4

Q 4. मूल कर्तव्य के बारे में कौनसा कथन सत्य है- / Which statement is true about Fundamental Duties?
(1) इनकों 42वें संविधान संशौधन के तहत जोडा गया। / They were added under the 42nd Constitutional Amendment.
(2) इस संविधान संशौधन के तहत 10 मूल कर्तव्य जोडे गये। / 10 fundamental duties were added under this constitutional amendment.
(3) सरदार स्वर्ण सिंह समिति ने इनकी पालना न करने पर दंड की सिफारीश की थी। / The Sardar Swaran Singh Committee had recommended punishment for not following them.
(4) कानून की संवैधानीकता के लिए न्यायालय मौलिक कर्तव्य के विचार को रख सकता है। / For the constitutionality of a law, the court may lay down the idea of fundamental duty.

  1. 1 व 2
  2. 3 व 4
  3. 1 व 4
  4. 1, 2, 3 व 4

Q 5. मूल कर्तव्य के बारे में सत्य कथनों को अलग कीजिये- / Differentiate the true statements about Fundamental Duties-
(1) मूल संविधान में केवल 10 मूल कर्तव्य थे। / The original constitution had only 10 fundamental duties.
(2) इनका प्रावधान आयरलैंड के संविधान से लिया गया है। / Their provision has been taken from the Constitution of Ireland.
(3) मूल कर्तव्य संविधान में प्रोद्योगिकी को बढ़ावा देते है। / The fundamental duties promote technology in the constitution.

  1. 1 व 3
  2. 2 व 3
  3. 1, 2 व 3
  4. उपर्युक्त में कोई नहीं / none of the above

Q 6. 11वां मूल कर्तव्य किस संविधान संशोधन के तहत जोड़ा गया? / Under which constitutional amendment was the 11th fundamental duty added?

  1. 86वां / 86th
  2. 87वां / 87th
  3. 91वां / 91st
  4. 98वां / 98th

Q 7. मूल कर्तव्यों का प्रावधान किस संशोधन के तहत जोड़ा गया? / Under which amendment the provision of fundamental duties was added?

  1. 42वां / 42nd
  2. 44वां / 44th
  3. 100वां / 100th
  4. 101वां / 101st

Q 8. निम्न में से कौन मौलिक कर्तव्यों से संबंधित नहीं है- / Which of the following is not related to fundamental duties?
(1) हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले आदर्शों को संजोये रखे। / To preserve the ideals that inspired our national movement.
(2) हमारी सामासीक संस्कृति की परम्परा को बनाये रखे। / To maintain the tradition of our social culture.
(3) राज्य कमजोर वर्गो के हितों को बढ़ावा देगा। / The State shall promote the interests of the weaker sections.
(4) राष्ट्रीय महत्व के सभी स्मारकों को संरक्षण करना। / To preserve all the monuments of national importance.

  1. 1 व 2
  2. 2, 3 व 4
  3. 3 व 4
  4. 1, 3 व 4

Q 9. राज्य का प्राथमिक कर्तव्य होगा। / Shall be the primary duty of the State.

  1. पोषाहार स्तर, जीवन स्तर, लोक स्वास्थय सुधार करना। / To improve nutritional level, standard of living, public health.
  2. संविधान का पालन करना। / To obey the constitution.
  3. राष्ट्र गान व राष्ट्र हवन का आदर करना। / Respecting the National Anthem and the National Havan.
  4. बच्चों को शिक्षा का दिलवाना। / To provide education to the children.

Q 10. निम्न मूल कर्तव्यों को क्रम से जमायें- / Arrange the following basic duties in sequence-
(1) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद, ज्ञानार्जन, सुधार की भावना का निर्माण करें। / Cultivate the spirit of scientific temper, humanism, learning, reform. 
(2) देश की रक्षा करें आहान किये जाने पर राष्ट्र की सेवा करें। / Protect the country, serve the nation when invoked.
(3) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करें तथा हिंसा से दूर रहे। / Protect public property and stay away from violence.
(4) माता-पिता का कर्तव्य होगा की 6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा दिलवाये। / It shall be the duty of the parents to provide education to the children of the age group of 6-14 years.

  1. 4, 3, 1, 2
  2. 2, 1, 3, 4
  3. 3, 4, 2, 1
  4. 1, 2, 4, 3