Quiz-1

Q 1. कौनसी देशी रियासतो के भारत विलय में विलंब हुआ? / Which princely states were delayed in their merger with India?

  1. जूनागढ़, मैसूर और कश्मीर / Junagadh, Mysore and Kashmir
  2. जूनागढ़, हैदराबाद और कश्मीर / Junagadh, Hyderabad and Kashmir
  3. उदयपुर, कपुरथला और कश्मीर / Udaipur, Kapurthala and Kashmir
  4. हैदराबाद, उदयपुर और मैसूर / Hyderabad, Udaipur and Mysore

Q 2. देशी रियासतों के एकिकरण में मुख्य भूमिका थी? / What was the main role in the integration of princely states?

  1. अंबेडकर एंव कृष्णामाचारी / Ambedkar and Krishnamachari
  2. सरदार पटेल व वी. पी. मैनन / Sardar Patel and V. P. Menon
  3. मांउटबेटन और अंबेडकर / Mountbatten and Ambedkar
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं / none of the above

Q 3. राज्य के सीमा क्षेत्र में वर्द्धि, कमी, परिर्वतन से संबधित विधेयक पर किसकी पूर्व मंजूरी आवश्यक है? / Whose prior approval is necessary on the bill related to increase, decrease, change in the border area of the state?

  1. प्रधानमंत्री / Prime minister
  2. संसद / Parliament
  3. राष्ट्रपति / President
  4. राज्यपाल / Governor

Q 4. कथन -1  भारतीय संघ को विनाशी राज्यो का अविनाशी संघ कहाँ जाता है / The Indian Union is known as an imperishable union of perishable states
कथन -2  अमेरीका संघ को अविनाशी राज्यों का अविनाशी संघ कहाँ जाता है / The United States of America is known as the imperishable union of imperishable states?

  1. कथन 1 सही है / statement 1 is correct.
  2. कथत 2 सही है / Statement 2 is correct.
  3. कथन 1 व 2 दोनों सही है / Both statement 1 and 2 are correct.
  4. कथन 1 व 2 दोनों गलत है / Both statement 1 and 2 are wrong.

Q 5. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है? / Which of the following statement is false?

  1. 1960 में बम्बई से अलग करके महाराष्ट्र एंव गुजरात बनाये गये। / Maharashtra and Gujarat were carved out of Bombay in 1960.
  2. 1973 में मेघालय राज्य बना / Meghalaya became a state in 1973.
  3. नागालैंड का निर्माण 1963 में हुआ / Nagaland was formed in 1963.
  4. मिजोरम अरूणाचल प्रदेश 1987 मे बने। / Mizoram became Arunachal Pradesh in 1987.

Q 6. राज्य पुनर्गठन आयोग के बारे में कौनसा कथन असत्य है? / Which statement about the State Reorganization Commission is incorrect?

  1. इसका निर्माण 1953 में हुआ / It was built in 1953
  2. इसने भाषा के आधार पर नये राज्यों की मांग को अस्वीकार कर दिया / It rejected the demand for new states on the basis of language.
  3. इसी की रिपोर्ट के आधार पर 14 राज्य और 6 केन्द्र शासित प्रदेश बने / Based on this report, 14 states and 6 union territories were formed.
  4. इसी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 पारित किया गया / On the basis of its report the State Reorganization Act 1956 was passed.

Q 7. राज्य का नाम बदलने के लिए कौनसे संवैधानीक प्रावधान सही है? / Which constitutional provision is correct for changing the name of the state?
1. इस प्रकार का विधेयक राष्ट्रपति की पूर्वानुमती से संसंद में लाया जा सकता है / This type of bill can be brought in the Parliament with the prior approval of the President
2. इस संबंध में राज्य की सहमती अनिवार्य नही है / State's consent is not mandatory in this regard
3. इस प्रकार का विधेयक साधारण बहुमत से पारीत होना चाहिए / This type of bill should be passed by simple majority

  1. 1, 2 सही है / 1, 2 is correct
  2. 2, 3 सही है / 2, 3 is correct
  3. 1, 3 सही है / 1, 3 is correct
  4. 1, 2, व 3 सही है / 1, 2, and 3 are correct

Q 8. भारत के राज्य क्षेत्र के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही है? / Which of the following statements is correct about the territory of India?
1. इसमें राज्यों के भू-भाग शामिल हैं / It includes the land areas of territories of the states
2. प्रथम अनुसूची में संघ राज्य क्षेत्र शामिल है। / Union territories included in the First Schedule.
3. इसमें अन्य अर्थात भू-भाग भी शामिल है। / It also includes other land areas.

  1. केवल 1 / only 1
  2. केवल 1 व 2 / 1 and 2 only
  3. 2 और 3 / 2 and 3
  4. 1, 2 और 3 / 1, 2 and 3

Q 9. कथन (A) भारत संघ नहीं है? / Assertion (A) India is not a Union?
कारण (R) किसी भी राज्य का क्षेत्र, सीमा, नाम में परिर्वतन करने की शक्ति संसद में निहित है? / Reason (R) The power to change the area, boundary, name of any state is vested in the Parliament?

  1. A व R दोनों सही है R, Aकी सही व्यांख्या करता है / Both A and R are correct, R is the correct explanation of A
  2. A व R दोनों सही है R, A की सही व्यांख्या नही करता है / Both A and R are correct, R is not the correct explanation of A.
  3. A सही है R गलत है। / A is correct R is wrong.
  4. R सही है A गलत है। / R is correct A is wrong.

Q 10. यदि भारतीय संघ में एक नये राज्य का निर्माण किया जाये तो संविधान किस किस अनुसूची में संशोधन करना होगा? / If a new state is created in the Indian Union, which schedule of the constitution will have to be amended?

  1. पांचवी अनुसूची / fifth schedule
  2. तीसरी अनुसूची / third schedule
  3. दूसरी अनुसूची / second schedule
  4. प्रथम अनुसूची / first schedule