Quiz-1
Q 1.
प्रधानमंत्री के बारे में कथनो को जांचिए तथा सत्य कथन को अलग कीजिए? / Check the statements about the Prime Minister and separate the true statement?
1. वह अन्तर राज्य परिषद का पदेन अध्यक्ष होता है। / He is the ex-officio President of the Inter State Council.
2. वह नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है। / He is the ex-officio chairman of NITI Aayog.
3. वह तीनो सेनाओ का राजनैतिक प्रमुख होता है। / He is the political head of all the three armies.
4. वह राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद का पदेन अध्यक्ष होता है। / He is the ex-officio chairman of the National Water Resources Council.
- 1, 2
- 1, 2, 4
- 3, 4
- 1, 2, 3, 4
Q 2. सर्वप्रथम विश्वास प्रस्ताव किस प्रधानमंत्री के द्वारा लाया गया था? / By which Prime Minister was the first confidence motion brought?
- मौरारजी देसाई / Maurarji Desai
- चौधरी चरण सिंह / Chaudhary Charan Singh
- यु.पी. सिंह / U.P. Singh
- देवगौडा / Deve Gowda
Q 3. सबसे पहले अविश्वास प्रस्ताव किसके द्वारा लाया गया था? / By whom was the first no-confidence motion brought?
- जे बी कृपलानी / J B Kriplani
- गोपाल स्वामी आयंगर / Gopal Swami Iyengar
- के एम मुंशी / K M Munshi
- जे एल नेहरू / J L Nehru
Q 4.
कथन 1 - मंत्रीपरिषद जो राष्ट्रपति को सलाह देती है उसकी जाँच सर्वोच्च न्यायालय कर सकता है। / Statement 1 - The advice given by the Council of Ministers to the President can be inquired into by the Supreme Court.
कथन 2 - राष्ट्रपति मंत्री परिषद की परामर्श को पुर्नविचार के लिए नही भेज सकता। / Statement 2 - The President cannot send the advice of the Council of Ministers for reconsideration.
सत्य कथन को अलग किजिए- / Select the true statement:
- कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
- कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
- कथन 1 व 2 दोनों सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
- कथन 1 व 2 दोनो गलत है। / Statement 1 and 2 both are wrong.
Q 5. राष्ट्रपति को सहायता एंव सलाह देने के लिए एक मंत्री परिषद होगी जिसका प्रधान-प्रधानमंत्री होगा, किस अनुच्छेद में उल्लेखित है। / There shall be a Council of Ministers to aid and advise the President, whose head shall be the Prime Minister, in which article is it mentioned?
- अनुच्छेद 74(1) / Article 74(1)
- अनुच्छेद 74(2) / Article 74(2)
- अनुच्छेद 75(1) / Article 75(1)
- अनुच्छेद 75(3) / Article 75(3)
Q 6.
निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सत्य कथन को अलग कीजिए? / Consider the following statements and select the true statement?
1. 42 वे सविधान संशोधन के तहत मंत्रिपरिषद के सुझाव को राष्ट्रपति पर बाह्यकारी बना दिया गया। / Under the 42nd Constitutional Amendment, the suggestion of the Council of Ministers was made external to the President.
2. मंत्री संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है। / The minister can participate in the proceedings of either house of the parliament.
- केवल 1 / only 1
- केवल 2 / only 2
- 1 और 2 दोनों / both 1 and 2
- न 1 और न 2 / neither 1 nor 2
Q 7.
प्रधानमंत्री के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Identify the true statement about the Prime Minister?
1. वरियता क्रय में प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति के ठीक बाद है। / The Prime Minister is next only to the Vice President in terms of priority.
2. वह राष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष होता है। / He is the chairman of the National Integration Council.
- केवल 1 / only 1
- केवल 2 / only 2
- 1 और 2 दोनो / both 1 and 2
- न 1 और न ही 2 / neither 1 nor 2
Q 8.
मंत्रिपरिषद तथा मंत्रिमंडल में अन्तर पर विचार कीजिए एंव सत्य कथन को अलग कीजिए? / Consider the difference between Council of Ministers and Cabinet and separate the true statement?
1. मत्रिरिषद एक छोटा निकाय है जबकी मंत्री मण्डल एक व्यापक निकाय है। / The Council of Ministers is a small body while the Council of Ministers is a comprehensive body.
2. मत्रिपरिषद एक संवेधानिक निकाय है जबकी मंत्रीमंडल एक संवेधानिक निकाय नही है। / The Council of Ministers is a constitutional body while the Council of Ministers is not a constitutional body.
- कथन 1 सही है। / constitutional body.
- कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
- कथन 1 व 2 दोनो सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
- कथन 1 व 2 दोनों गलत है। / Statement 1 and 2 both are wrong.
Q 9.
प्रधानमंत्री के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Identify the true statement about the Prime Minister?
1. राष्ट्रपति अपने स्वविवेक से किसी व्यक्ति को मंत्री नियुक्त कर सकता है। / The President can appoint a person as a minister at his discretion.
2. मतभेद होने की स्थिति में वह राष्ट्रपति को किसी भी मंत्री को पदच्युत करने की सलाह दे सकता है। / In case of difference of opinion, he can advise the President to dismiss any minister.
3. वह अपने पद से त्याग पत्र देकर मत्रिंपरिषद को भंग करवा सकता है। / He can get the Council of Ministers dissolved by resigning from his post.
- 1, 2
- 2, 3
- 1, 3
- 1, 2, 3
Q 10. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है? / Who appoints the Prime Minister?
- राष्ट्रपति / President
- संसद / Parliament
- महासचीव / general secretary
- उपरोक्त में से कोई नही। / None of the above