Quiz-1

Q 1. कौन से वाद में प्रस्तावना को संविधान का भाग नहीं माना गया- / In which case the Preamble was not considered as a part of the constitution-

  1. गोपालन वाद-1950 / Gopalan Case-1950
  2. बेरू बाडी वाद-1960 / Bell Body Case-1960
  3. गौलक नाथ वाद-1967 / Gaulak Naal War-1967
  4. ये सभी / All these

Q 2. मूल प्रस्तावना में शब्दों का उल्लेख था- / The original Preamble contained the words-
1. समाजवादी / socialist
2. बंधुता / Fraternity
3. न्याय / Justice
4. अखण्डता / Integrity

  1. 1 व 4
  2. 2 व 3
  3. 1, 2 व 3
  4. 1, 2, 3 व 4

Q 3. प्रस्तावना आत्मा है तो संविधान उसका शरीर है कथन है- / If the Preamble is the soul then the Constitution is its body, the statement is-

  1. D.D. बसु / D.D. Basu
  2. सुभाष कश्यप / Subhash Kashyap
  3. अर्नेस्ट बार्कर / Ernest Barker
  4. K.M. मुंशी / K.M. Munshi

Q 4. प्रस्तावना में राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित किया गया है। / The unity and integrity of the nation has been ensured in the Preamble.

  1. न्याय द्वारा / by justice
  2. बंधुता द्वारा / by fraternity
  3. समाजवादी द्वारा / by socialist
  4. इनमें से कोई नहीं / none of these

Q 5. पंथ निरपेक्षता को संविधान का मूल ढाचा घोषित किया गया- / Secularism was declared as the basic structure of the constitution-

  1. बेरुबाडी वाद-1960 / Berubadi Case-1960
  2. S.R. बौम्मई वाद-1994 / S.R. Bommai Case-1994
  3. मिनर्वा मिल्स वाद-1980 / Minerva Mills Case-1980
  4. मैनका गांधी वाद-1978 / Maneka Gandhi Case-1978

Q 6. प्रस्तावना में कथनों को सुमेलित कीजिये- / Match the statements in the introduction-
A. परिचय पत्र है        1. K.M. मुंशी
B. आत्मा है               2. गोविंद पन्त
C. आदि वाक्य है       3. ठाकुर दास भार्गव
D. जन्म कुंडली है      4. N.A. पालकी वाला

  1. A-4, B-3, C-2, D-1
  2. A-1, B-2, C-3, D-4
  3. A-3, B-4, C-2, D-1
  4. A-4, B-3, C-1, D-2

Q 7. केश्वानंद भारती वाद 1973 के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिये- / Select the true statement about Kesvanand Bharti case 1973-
1. प्रस्तावना संविधान का भाग है। / The Preamble is a part of the Constitution.
2. प्रस्तावना न्याय यौग्य नहीं है। / Preamble is not justified.

  1. कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
  2. कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
  3. कथन 1 व 2 दोनों सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
  4. कथन 1 व 2 दानों गलत है। / Statements 1 and 2 are both incorrect.

Q 8. कौनसे वाद में कहां गया की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। / In which case it was said that the preamble is the soul of the constitution.

  1. गोपालन वाद-1950 / Gopalan Case-1950
  2. गोलक नाल वाद-1967 / Golak Naal Case-1967
  3. भीखाजी वाद-1955 / Bhikhaji Case-1955
  4. एल.आइ.सी. इंडिया वाद-1995 / L.I.C. India Dispute-1995

Q 9. प्रस्तावना मे कौन - कौन से शब्दों का उल्लेख हुआ है? / Which words are mentioned in the preamble?
a. लोग / People
b. नागरीक / Citizen
c. व्यक्ति / Person

  1. a, c
  2. b, c
  3. a, b
  4. a, b, c

Q 10. प्रस्तावना में शब्दो का सही कम है / Correct sequence of words in Preamble:

  1. अंगीकृत अधिनियमित, आत्मार्पित / Adopted, enacted, surrendered
  2. अधिनियमिता आत्मार्पित, अंगीकृत / enactment self-dedicated, adopted
  3. अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित / adopted, enacted and surrendered
  4. आत्मार्पित, अधिनियमित, अंगीकृत / surrendered, enacted, adopted