Quiz-1

Q 1. कथन 1 - राष्ट्रपति पंचायती राज के प्रावधान संघ शासित प्रदेशों में लागु करने के निर्देश दे सकता है। / Statement 1 - The President can give instructions to implement the provisions of Panchayati Raj in the Union Territories.
कथन 2 - पंचायती राज के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसिमन वाले मामले को किसी न्यायालय चुनौती दी जा सकती है। / Statement 2 - The matter of delimitation of constituencies of Panchayati Raj can be challenged in any court.
असत्य कथन को अलग कीजिए- / Separate the false statement-

  1. कथन 1
  2. कथन 2
  3. 1 व 2 दोनों
  4. इनमें से कोई नहीं

Q 2. कथन 1 - राजस्थान में ग्राम सभा की शुरूआत 26 जनवरी 1999 को हुयी थी। / Statement 1 - Gram Sabha was started in Rajasthan on 26 January 1999.
कथन 2 - पचायती राज संस्थाओं के लिए चुनाव की न्युनतम आयु 21 वर्ष है। / Statement 2 - The minimum age for election to Panchayati Raj Institutions is 21 years.

  1. कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
  2. कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
  3. कथन 1 व 2 दोनों सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
  4. कथन 1 व 2 दोनों सही नही है। / Statement 1 and 2 both are not correct.

Q 3. राजस्थान के अविश्वास प्रस्ताव के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Identify the true statement about no confidence motion of Rajasthan?
1. यह 1/3 वार्ड पंचों द्वारा लाया जायेगा। / This will be brought by 1/3 ward panches.
2. इसे 3/4 बहुमत से पारीत किया जाना चाहिए। / It should be passed by 3/4th majority.
3. सरपंच के खिलाप प्रारंभ के 2 वर्षो में तथा अंतिम वर्ष में अविश्वास प्रस्ताव नही लाया जा सकता। / No-confidence motion cannot be brought against Sarpanch in the first two years and in the last year.
4. सरपंच अपना त्याग पत्र बी.डी.ओ. को देते है।// Sarpanch submit his resignation letter to B.D.O. 

  1. केवल 1, 3, 4/ only 1,3,4
  2. केवल 3, 4 / only 3, 4
  3. केवल 1, 2 / only 1, 2
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 4. जिला अयोजन समिति के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Select the true statement about District Planning Committee?
1. इसका गठन प्रत्येक जिले में होता है। / It is formed in each district.
2. ये जिला प्रमुख की अध्यक्षता में गठीत समितियाँ है। / These are committees constituted under the chairmanship of the district head.
3. इनका कार्य जिले के विकास के लिए योजना का निर्माण करना है। / Their work is to make a plan for the development of the district.
4. इस समिति में कुल 25 सदस्य होते है। / There are a total of 25 members in this committee.

  1. 1, 3, 4
  2. 2, 3, 4
  3. केवल 4 / only 4
  4. उपरोक्त सभी। / All of these

Q 5. निम्न कथनो पर विचार कीजिए एंव सत्य कथन को अलग कीजिए? / Consider the following statements and select the true statement?
1. राजस्थान देश का पहला राज्य है जहाँ जनवरी 2000 में वार्ड सभाओं का गठन किया गया। / Rajasthan is the first state in the country where ward sabhas were formed in January 2000.
2. वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड पंच द्वारा की जाती है। / Ward Sabha is presided over by Ward Panch.
3. वार्ड सभा ग्राम पंचायत की सबसे छोटी इकाई होती है। / Ward Sabha is the smallest unit of the Gram Panchayat.

  1. 1, 2
  2. 1, 3
  3. 1, 2, 3
  4. केवल 2 / only 2

Q 6. राजस्थान में पंचायतीराज से सम्बंधीत समितियों में असुमेलित है? / Is there mismatch in the committees related to Panchayati Raj in Rajasthan?
समिति    -    सिफारीश 
Committee - Recommendation

  1. सादिक अलि समिति (1964)   -   प्रधान एंव जिला प्रमुख का चुनाव प्रत्यक्ष होना चाहिए 
    Sadiq Ali Committee (1964) - Election of head and district head should be direct
  2. गिरधारी लाल व्यास समिति (1973)    -    ग्राम सेवक तथा सचिव की नियुक्ति 
    Girdhari Lal Vyas Committee (1973) - Appointment of village servant and secretary
  3. कटारीया समिति (2009)    -   सभी 29 विषय पंचायतीराज संस्थाओं को सौपें। 
    Katariya Committee (2009) - Hand over all 29 subjects to Panchayati Raj Institutions.
  4. वी. एस. व्यास समिति (2010)   -   कृषि, शिक्षा, महिला बाल विकास, चिकित्सा स्वास्थय विषय सौंपे।
    V.S. Vyas Committee (2010) - Agriculture, Education, Women and Child Development, Medical Health subjects assigned.

Q 7. राजस्थान पंचायतीराज के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Select the true statement about Rajasthan Panchayati Raj?
1. स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान में बीकानेर पहली देशी रियासत थी जहा ग्राम पंचायत अधिनियम लागु किया था। / Before independence, Bikaner was the first princely state in Rajasthan where the Gram Panchayat Act was implemented.
2. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था 2 अक्टूंबर, 1959 को लागु हुयी उस समय राज्यपाल रघुकुल तिलक व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडीया थे। / The three-tier Panchayati Raj system was implemented on October 2, 1959, at that time Governor Raghukul Tilak and Chief Minister Mohanlal Sukhadia.
3. स्वतंत्रता के पश्चात राजस्थान में 1953 में पंचायतीराज अधिनियम लागु किया गया। / After independence, the Panchayati Raj Act was implemented in Rajasthan in 1953.

  1. 1, 3
  2. 1, 2
  3. 2, 3
  4. उपरोक्त सभी। / All of these

Q 8. राज्य निर्वाचन आयोग के बारे में असत्य कथन को अलग कीजिए? / Pick out the false statement about the State Election Commission?
1. इसका उल्लेख 243 (च) में हुआ है। / It is mentioned in 243 (f).
2. इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 5/65 वर्ष का होता है। / In this, the tenure of the Chief Election Commissioner is 5/65 years.
3. राज्य निर्वाचन आयुक्त को उसी प्रकार से हटाया जाता है जिस प्रकार से सुप्रिम कोर्ट के न्यायाधीश को हटाया जाता है। / The State Election Commissioner is removed in the same way as a Supreme Court judge is removed.
4. यह विधान मंडल के चुनाव एंव पंचायती राज के चुनाव सम्मपन्न कराता है। / It conducts the elections to the Legislative Assembly and the elections to the Panchayati Raj.

  1. 2, 3
  2. 1, 2, 3
  3. 1, 4
  4. उपरोक्त सभी। / All of these

Q 9. राज्य वित्त आयोग के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Identify the true statement about State Finance Commission?
1. इसका उल्लेख 243(झ) में है। / It is mentioned in 243(i). ,
2. इसका गठन राज्यपाल प्रत्येक 5 वर्ष के लिए करवाता है। / It is constituted by the Governor for every 5 years.
3. राजस्थान में प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष के. के. गोयल थे। / Chairman of the first Finance Commission in Rajasthan was K.K Goyal.
4. राजस्थान में वर्तमान में 6 वा वित्त आयोग है जिसका अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह है। / Rajasthan currently has the 6th Finance Commission headed by Pradyuman Singh.

  1. 3, 4
  2. 1, 3
  3. 1, 2, 3
  4. उपरोक्त सभी। / All of these

Q 10. पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण के प्रावधानों में सत्य कथन को अलग कीजिये? / Separate the true statement in the provisions of reservation in Panchayati Raj Institutions?
1. इसका उल्लेख अनुच्छेद 243 (घ) में हुआ है। / It is mentioned in Article 243 (d).
2. एस सी व एस टी को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया गया है। / SC and ST have been given reservation in proportion to the population.
3. 83 वे सविधान संशोधन के तहत यह कहा गया है कि अनुसूचीत जाति के आरक्षण का गवधान अरूणाचल प्रदेश पर लागु नहीं होगा। / Under the 83rd constitutional amendment, it has been said that the provision of reservation of scheduled castes will not apply to Arunachal Pradesh.

  1. 1, 2
  2. 1, 3
  3. 2, 3
  4. 1, 2, 3