Quiz-1

Q 1. असत्य कथन को अलग कीजिए? / Separate the false statement?
कथन 1 अपर न्यायाधीश की नियुक्ति उच्च न्यायालय के कार्यो में अस्थाई वृद्धि के कारण होते है। / Statement 1: The appointment of an Additional Judge is due to the temporary increase in the work of the High Court.
कथन 2 अपर न्यायाधीश की नियुक्ति - राष्ट्रपति करता है। / Statement 2 Additional Judges are appointed by the President.
कथन 3 इसकी नियुक्ति उच्च न्यायालय में 3 वर्ष के लिए होती है। / Statement 3 He is appointed in the High Court for a period of 3 years.

  1. कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
  2. कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
  3. कथन 1 और 2 सही है। / Statements 1 and 2 are correct.
  4. कथन 3 सही है। / Statement 3 is correct.

Q 2. राजस्थान के न्यायाधीशों के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Pick out the true statement about the judges of Rajasthan?

  1. सबसे लम्बी अवधी तक न्यायाधीश रहे कैलाश नाथ वांचु है। / Kailash Nath Wanchu was the longest serving judge.
  2. न्यायाधीश जे एस वर्मा ने कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में शिवचरण माथुर को शपथ दिलवायी। / Justice JS Verma administered the oath of office to Shivcharan Mathur as acting governor.
  3. एल एच टिबबरेवाला दूसरे न्यायाधीश रहे जिन्होने अशोक गहलोत को सी एम शपथ दिलवायी थी। / LH Tibberewala was the second judge who administered the CM oath to Ashok Gehlot.
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 3. कथन 1 - जयपुर खण्ड पीठ को 1958 में समाप्त किया गया। / Statement 1 - The Jaipur Division Bench was abolished in 1958.
कथन 2 - जयपुर खण्ड पीठ की स्थापना 31 जनवरी 1977 को हुयी। / Statement 2 - The Jaipur Bench was established on 31 January 1977.
कथन 3 - जयपुर खण्ड पीठकों सत्य नारायण राव समिति की सिफारीश पर समाप्त किया गया। / Statement 3 - The Jaipur division was abolished on the recommendation of the Satya Narayan Rao Committee.
सत्य कथन को अलग कीजिए- / Separate the true statement-

  1. कथन 1 / statement 1
  2. कथन 3 / statement 3
  3. कथन 2, 3 / statement 2, 3
  4. उपरोक्त सभी। / All of the above.

Q 4. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ व खण्ड पीठ है? / What is the principal bench and division bench of the Rajasthan High Court?

  1. जोधपुर, जयपुर / Jodhpur, Jaipur
  2. जयपुर, जोधपुर / Jaipur, Jodhpur
  3. जयपुर, अजमेर / Jaipur, Ajmer
  4. उपरोक्त में से कोई नही। / None of the above

Q 5. राजस्थान उच्च न्यायालय में कुल न्यायाधीश है? / Who is the total judge in Rajasthan High Court?

  1. 50
  2. 48
  3. 45
  4. 40

Q 6. राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना कब और कहाँ हुई? / When and where was the Rajasthan High Court established?

  1. 1948, उदयपुर / 1948, Udaipur
  2. 1949, जोधपुर / 1949, Jodhpur
  3. 1950 जोधपुर / 1950 Jodhpur
  4. उपरोक्त में से कोई नही। / None of the above

Q 7. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन के बारे में सत्य कथन को अलग कीजिए? / Identify the true statement about the salary of High Court Judges?
1. इनका वेतन संसद द्वारा तय किया जाता है। / heir salary is fixed by the Parliament.
2. इनका वेतन राज्य की संचित निधि से दिया जाता है। / Their salary is given from the consolidated fund of the state.
3. इनकी पेंशन भारत की संचित निधि से दी जाती है। / Their pension is given from the Consolidated Fund of India.
4. वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश को 2 लाख 50 हजार व अन्य को 2 लाख 25 हजार वेतन प्राप्त होता है। / Presently the Chief Justice gets 2 lakh 50 thousand and others get 2 lakh 25 thousand salary.

  1. 1, 2
  2. 3, 4
  3. 1, 2, 3
  4. उपरोक्त सभी। / All of These

Q 8. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशो की शपथ के बारे में असत्य कथन को अलग कीजिए? / Pick out the false statement about the oath of High Court Judges?
1. इनकी शपथ का उल्लेख अनुच्छेद 220 में है। / His oath is mentioned in Article 220.
2. इनको शपथ राज्यपाल अनुसूची 3 के तहत दिये गये प्रारूप के अनुसार दियाता है। / The oath is administered to them by the Governor according to the format given under Schedule 3.

  1. कथन 1 / statement 1
  2. कथन 2 / Statement 2
  3. कथन 1, 2 दोनों / Statements 1, 2 both
  4. न तो 1 व न 2 / neither 1 nor 2

Q 9. कथन 1. उच्च नयायालय के नयायाधीश को उसी प्रकार से हटाया जा सकता है जिस प्रकार से उच्चतम न्यायालय के नयायाधीश को। / Statement 1: A Judge of a High Court can be removed in the same way as a Judge of the Supreme Court.
कथन 2. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग पत्र राष्ट्रपति को देते है। / Statement 2: A High Court judge submits his resignation letter to the President.
कथन 3. यदि त्याग पत्र में तिथी का उल्लेख हो तो तिथी से पहले वह अपना त्याग पत्र वापस ले सकता है। / Statement 3 If the date is mentioned in the resignation letter, he can withdraw his resignation before the date.
सत्य कथन को अलग कीजिए- / Separate the true statement-

  1. कथन 1 / statement 1
  2. कथन 1, 2 / statement 1, 2
  3. कथन 2 / Statement 2
  4. कथन 1, 2, 3 / Statements 1, 2, 3

Q 10. कथन 1. अपर न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रावधान केवल उच्च न्यायालय में है। / Statement 1. The provision for appointment of Additional Judge is only in the High Court.
कथन 2. तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रावधान केवल उच्चतम न्यायालय में है। / Statement 2 The provision for the appointment of an ad-hoc judge is only in the Supreme Court.

  1. कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
  2. कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
  3. कथन 1 व 2 दोनों सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
  4. कथन 1 व 2 दोनो सही नही है। / Statement 1 and 2 both are not correct.