Quiz-1
Q 1.
राष्ट्रपति शासन के बारे सत्य कथन को अलग कीजिये? / Select the true statement about President's rule?
(1) इसका उल्लेख अनुच्छेद 356 में है जब राज्य का संवैधानिक तंत्र फैल हो जाये / It is mentioned in article 356 when the constitutional machinery of the state is spread
(2) इसका उल्लेख अनुच्छेद 365 में भी है जब राज्य सरकार संघ सरकार के निर्देशों का पालन न करें। / It is also mentioned in Article 365 when the State Government does not follow the directions of the Union Government.
- केवल 1
- केवल 2
- 1 व 2 दोनों
- न 1 व न 2
Q 2. निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है? / Which of the following statement is not correct?
- राज्यपाल का वर्तमान वेतन 3 लाख 50 हजार है। / The present salary of the Governor is 3 lakh 50 thousand.
- राज्यपाल जिसका कार्यकाल पूरा हो चुकाहों वह उसी राज्य में दोबारा नियुक्त किया जा सकता है। / A governor whose term has expired can be re-appointed in the same state.
- एक राज्यपाल पांच वर्ष के बाद भी अपने पद पर बना रह सकता है जब तक उसका उत्तराधिकारी पद ग्रहण न कर ले। / A governor can continue in his office even after five years till his successor enters the office.
- राज्यपाल का वेतन राज्य विधानमंडल द्वारा निश्चित किया जाता है। / The salary of the Governor is fixed by the State Legislature.
Q 3. भारत के राज्यपाल के बारे में असत्य कथन है? / Which is a false statement about the Governor of India?
- एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है। / A person can be appointed as the governor of two or more states.
- यह विधान सभा अध्यक्ष को त्यागपत्र देता है। / It resigns the Speaker of the Legislative Assembly.
- राज्यपाल के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष है। / The minimum age for the Governor is 35 years.
- राज्यपाल अपना पद ग्रहण करने से पहले उच्च न्यायालय के मुख्या न्यायमूर्ति के समक्ष शपथ लेता है। / The Governor takes oath before the Chief Justice of the High Court before entering upon his office.
Q 4.
निम्न कथनों पर विचार कीजिये एवं सत्य कथन को अलग कीजिये | / Consider the following statements and select the true statement.
(1) राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त अपना पद धारण करता है। / The Governor holds his office during the pleasure of the President.
(2) राज्यापल राज्य विधानपरिषद में 1/6 सदस्यों को नामित करता है। / The Governor nominates 1/6th members in the State Legislative Council.
(3) राज्यपाल विधानपरिषद में साहित्य विज्ञान कला, समाजसेवा के आधार पर सदस्यों को नामित करता है। / The Governor nominates members in the Legislative Council on the basis of literature, science, art and social service.
- 1, 2
- 1, 3
- 2, 3
- 1, 2, 3
Q 5.
राज्यपाल की स्वविवेक सम्बन्धी शक्तियों के अनुच्छेद है? / There are articles related to the discretionary powers of the Governor?
A. अनुच्छेद (Article) 163(1)
B. अनुच्छेद (Article) 239(2)
C. अनुच्छेद (Article) 356
D. अनुच्छेद (Article) 371
- A, B
- A, B, C
- C, D
- A, B, C, D
Q 6.
राजस्थान के राज्यपाल जिन्होंने अपने पद से त्याग पत्र दिया था? / The Governor of Rajasthan who had resigned from his post?
(1) प्रतिभा पाटिल / Pratibha Patil
(2) मदन लाल खुराना / Madan Lal Khurana
(3) रघुकुल तिलक / Raghukul Tilak
(4) (OP) ओम प्रकाश मेहरा / Om Prakash Mehra
- 1, 2
- 3, 4
- 1, 2, 3
- 1, 2, 3, 4
Q 7.
राजस्थान का राज्यपाल निम्न में से कौनसी संस्थाओं का पदेन अध्यक्ष होता है? / The Governor of Rajasthan is the ex-officio head of which of the following institutions?
(1) सैनिक बोर्ड / Sainik Board
(2) राज्य रेड क्रोस सोसायटी / State Red Cross Society
(3) पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर / Western Cultural Center Udaipur
(4) स्काऊट गाइड / Scout Guide
- 1, 2
- 3, 4
- 1, 3, 4
- 1, 2, 3, 4
Q 8.
राज्यपाल के वीटो पावर के बारे में सत्य कथन को लग कीजिये? / Find the true statement about the veto power of the Governor?
(1) इसका उल्लेख अनुच्छेद 200 में है। / It is mentioned in article 200.
(2) इसके तहत वह किसी विधेयक को राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित कर सकता है। / Under this he can reserve any bill for the consideration of the President.
- कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
- कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
- कथन 1 व 2 दोनों सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
- कथन 1 व 2 दोनों गलत है। / Statement 1 and 2 both are wrong.
Q 9.
कथन I - केंद्रीय विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति राष्ट्रपति होता है। / Statement I - The President is the Chancellor of the Central Universities.
कथन II - राज्य विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति राज्यपाल होता है। / Statement II - The Chancellor of the State Universities is the Governor.
- कथन I सही है। / Statement I is correct.
- कथन II सही है। / Statement II is correct.
- कथन I व II दोनों सही है। / Statement I and II both are correct.
- न तो I व न II कथन सही है। / Neither I nor II statement is correct.
Q 10. राज्यपाल की नियुक्ति का प्रावधान लिया गया है ? / Has the provision for the appointment of the Governor been taken?
- जापान / Japan
- जर्मनी / Germany
- कनाडा / Canada
- उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above