Quiz-1

Q 1. व्यक्तिगत स्वतंत्रता का रक्षक किस WRIT को कहा जाता है? / Which WRIT is called the protector of personal liberty?

  1. बंदी प्रत्यक्षीकरण / habeas corpus
  2. परमादेश / mandate
  3. प्रतिषेध / Prohibition
  4. उत्प्रेक्षण / induction

Q 2. अनुच्छेद-32 को लोकतंत्र की आधार शीला कहा है / Who has been called  Article-32 as  corner-stone of democracy?

  1. गजेन्द्र गडकर / Gajendra Gadkar
  2. आंबेडकर / Ambedkar
  3. K M मुंशी / K M Munshi
  4. ठाकुर दास / Thakur Das

Q 3. अल्प संख्यक के बारे मे साथ कथन से अलग कीजिये? / Separate from the accompanying statement about minority?
(1) धर्म व भाषा पर आधारीत समुदाय को अल्प संख्यक माना जा सकता है। / A community based on religion and language can be considered as a minority.
(2) अनुच्छेद 29 अल्प संख्यक एवं बहुसंख्यक दोनों को प्राप्त है / Article 29 is available to both minority and majority
(3) शिक्षण संस्थान में प्रवेश में धर्म वंश जाती व भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं किया जायेगा। / At the time of admission to the educational institution, there shall be no discrimination on the basis of religion, race, caste and language.
(4) अल्प संख्यको का निर्धारण राज्य स्तर पर किया जा सकता है / Minorities can be determined at the state level of:

  1. 1 व 3
  2. 3 व 4
  3. 2 व 4
  4. 1, 2, 3 व 4

Q 4. निम्न में से किन्हें सुप्रिम कोर्ट मूल अधिकार के रूप मे मान्यता नहीं देता है? / Which of the following is not recognized by the Supreme Court as a fundamental right?

  1. आवास का अधिकार / right to housing
  2. विदेश यात्रा का अधिकार / right to travel abroad
  3. समान काम के लिए समान वेतन का अधिकार / right to equal pay for equal work
  4. इनमें से कोई नहीं / none of these

Q 5. कौनसे मूल अधिकार सकारात्मक प्रकृति है? / Which fundamental rights are positive in nature?

  1. अनुच्छेद 19 व 25-28 तक / By Article 19 and 25-28
  2. अनुच्छेद 19 व 30, 32 / Articles 19 and 30, 32
  3. अनुच्छेद 15, 16, 17, 18 / Article 15, 16, 17, 18
  4. केवल अनुच्छेद 24, 25 / Article 24, 25 only

Q 6. संसद पुलिस, सेना के अधिकारों में कटौती कर सकती है कौनसे अनुच्छेद में उल्लेखित है? / In which article the Parliament can curtail the powers of police and army?

  1. अनुच्छेद 33 / Article 33
  2. अनुच्छेद 34 / Article 34
  3. अनुच्छेद 37 / Article 37
  4. अनुच्छेद 38 / Article 38

Q 7. कौनसे वाद मे कहा गया की मूल अधिकार में संसद संशोधन नहीं कर सकती? / In which case it was said that the Parliament cannot amend the fundamental rights?

  1. शकरी प्रसाद वाद 1951 / Shakri Prasad Case 1951
  2. गोलकनाथ वाद - 1967 / Golaknath Case - 1967
  3. 25 वा संविधान संशोधन 1971 / 25th constitutional amendment 1971
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above

Q 8. मार्शल लॉ का उल्लेख है? / Martial law is mentioned :

  1. अनुच्छेद 33 / Article 33
  2. अनुच्छेद 34 / Article 34
  3. अनुच्छेद 35 / Article 35
  4. अनुच्छेद 37 / Article 37

Q 9. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है? / Restrictions on the right to freedom of religion can be placed on: 
1. सार्वजनीक व्यवस्था / Public order
2. सदाचार / Virtue
3. स्वास्थ्य / Health

  1. 1 व 2
  2. 2 व 3
  3. 1 व 3
  4. 1, 2 व 3

Q 10. शोषण के विरुद्ध अधिकार में शामिल हैं (अनुच्छेद 23) / Right against exploitation includes (Article 23)
(1) यह मानव के दुर्व्यापार, बेगार, बलातश्रम पर प्रतिबन्ध लगाता है। / It prohibits human trafficking, forced labour, forced labour.
(2) यह दास प्रथा एवं वेश्यावृति पर प्रतिबन्ध लगाता है। / It bans slavery and prostitution.
(3) यह सार्वजनीक सेवा हेतु व्यक्ति को कार्य करने हेतु बाध्य करता है। / It compels the person to work for public service.
(4) सार्वजनीक सेवा हेतु मे किसी व्यक्ति के साथ धर्म, वंश, जाति, वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं होगा। / There shall be no discrimination against any person in public service on the basis of religion, race, caste, class.

  1. 1, 3 व 4
  2. 2, 3 व 4
  3. 3 व 4
  4. 1, 2, 3 व 4