Q 3.
राज्य के नीति निदेशक तत्व एक ऐसा चैक है जो बैंक की सुविधा के अनुसार अदा किया जायेगा यह किसने कहा था? / Who said that the Directive Principles of State Policy are like a check that will be paid at the convenience of the bank?
Q 4.
अनुच्छेद 51 में वर्णीत तत्व है- / The elements mentioned in Article 51 are-
(1) अन्तर्राष्ट्रीय शांति व सुरक्षा की स्थापना करना। / To establish international peace and security.
(2) राष्ट्रों की बीच न्यायपूर्ण सम्बन्धों की स्थापना करना। / Establishing just relations between nations.
(3) अन्तर्राष्ट्रीय सन्धि एवं समझौतों का पालन। / Adherence to international treaties and agreements.
(4) अन्तर्राष्ट्रीय विवादों का मध्यस्थता के द्वारा हल करना। / Resolving international disputes through arbitration.
Q 5.
पहली बार कौनसे संविधान संशौधन के तहत नीति निदेशक तत्वों को मूल अधिकारों पर प्राथमिकता दी गयी- / For the first time, under which constitutional amendment, Directive Principles of State Policy were given priority over fundamental rights?
25वां संविधान संशौधन / 25th constitutional amendment
26वां संविधान संशौधन / 26th constitutional amendment
31वां संविधान संशौधन / 31st constitutional amendment
36वां संविधान संशौधन / 36th constitutional amendment
Q 6.
कौन-कौन से वाद (कैस) में मूल अधिकारों को नीति निदेशक तत्वों पर प्राथमिकता दी गयी- / In which cases the Fundamental Rights were given priority over the Policy Directive Principles?
(1) चम्पकय दोराइजन वाद 1951 / Champakaya Doraisan case 1951
(2) गौलक नाथ वाद-1967 / Golak Nath Case-1967
(3) मैनका गांधी वाद-1978 / Menka Gandhi Case-1978
(4) I.R. कोहले वाद-2007 / I.R. Kohle Case-2007
Q 7.
निम्न में से कौनसे तत्व राज्य के नीति निदेशक तत्वों में शामिल नहीं है- / Which of the following elements is not included in the Directive Principles of State Policy?
(1) बच्चों के स्वस्थ विकास के लिये अवसरों को सुरक्षीत करना। / Securing opportunities for the healthy development of children.
(2) कुटिर उद्योगों को प्रोत्साहन / Promotion of cottage industries
(3) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा / Protection of public property
(4) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण / To create a feeling of harmony and common brotherhood among all the people of India
Q 8.
कौन-कौन से नीति निदेशक तत्वों को मूल अधिकारों पर प्राथमिकता दी गयी। / Which Directive Principles were given priority over the Fundamental Rights?
(1) अनुच्छेद 39(क) स्त्री, पुरुष सभी नागरीकों को समान रूप से जीविका प्राप्त करने का अधिकार होगा। / Article 39 (a) All citizens, men and women, will have the right to get livelihood equally.
(2) अनुच्छेद 39(ख) समुदाय के भौतिक संसाधनों का नियंत्रण एवं वितरण सार्वजनीक हित के लिये होगा। / Article 39(b) The control and distribution of material resources of the community shall be for the public good.
(3) अनुच्छेद 39(ग) सार्वजनीक धन का समान वितरण होगा। / Article 39(c) There will be equal distribution of public wealth.
(4) अनुच्छेद 39(घ) समान कार्य के लिए समान वेतन प्राप्त होगा। / Article 39 (d) Equal pay will be received for equal work.
Q 9.
निम्न में किन निगमों के द्वारा राज्य के नीति निदेशक तत्वों का पालन किया जाता है- / Which of the following corporations follow the Directive Principles of State Policy?
(1) राज्य की कार्यपालिका / State executive
(2) राज्य विधायीका / State Legislature
(3) संघ की कार्यपालिका / Executive of the Union
(4) जीवन बीमा निगम / Life Insurance Corporation
Q 10.
42वें संविधान संशौधन 1976 के तहत कौन-कौन से नीति निदेशक तत्व जोड़े गये- / Which policy directive elements were added under the 42nd Constitutional Amendment 1976-
(1) आय की असमानताओं को दूर करना / To remove inequalities of income
(2) बच्चों के स्वस्थ विकास के लिये अवसर सुरक्षित करना। / Securing opportunities for the healthy development of children.
(3) प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा। / Protection of the natural environment.
(4) उद्योगों के प्रबन्ध मे श्रमीकों की भागेदारी। / Participation of workers in the management of industries.