Quiz-1

Q 1. डॉ. भीमराव अम्बेडकर दूसरी बार पूना सीट से निर्वाचीत है तब अपनी सीट से त्याग पत्र दिया था- / Dr. Bhimrao Ambedkar is elected from Poona seat for the second time, then who resigned from his seat-

  1. एम.आर. जयकर / MR Jaykar
  2. के.एम. मुंशी / KM Munshi
  3. सादुल्ला / Sadullah
  4. के. माधवराव / K. madhavrao

Q 2. संविधान सभा में सदस्य संख्या के बारे में असत्य कथन को अलग कीजिये- / Select the false statement regarding the number of members in the Constituent Assembly-

  1. सदस्य संख्या - 489 / Member Number - 489
  2. ब्रिटिश प्रान्त - 292 / British provinces - 292
  3. चीफ कमीशनर क्षेत्र - 4 / Chief Commissioner Zone - 4
  4. देशी रियासते - 93 / princely states – 93

Q 3. संविधान सभा में बोलने वाले पहले वक्ता कौन थे? / Who was the first speaker to speak in the Constituent Assembly?

  1. जे.बी. कृपलानी / JB Kriplani
  2. राधा कृष्णन / Radha Krishnan
  3. हरे कृष्ण / Hare Krishna
  4. नन्द किशोर / Nand Kishore

Q 4. संविधान सभा की आलोचना के कथनों को सुमेलित कीजिये- / Match the statements criticizing the Constituent Assembly:
(a) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न निकाय नहीं थी    (1) चर्चील जयकर
(b) प्रतिनिधित्व निकाय नहीं थी                (2) जे.पी. नारायण
(c) हिन्दुओं का निकाय                          (3) बिसेन्टकाऊ
(d) कांग्रेस का प्रमुख                             (4) आइवर जैनिग्ंस

  1. a-1, b-2, c-3, d-4
  2. a-2, b-3, c-4, d-1
  3. a-1, b-3, c-4, d-2
  4. a-4, b-3, c-2, d-1

Q 5. एक मात्र साम्यवादी नेता जो संविधान सभा के लिए निर्वाचीत हुये- / The only communist leader who was elected to the Constituent Assembly

  1. सोमनाथ लाहदी / Somnath Lahdi
  2. जग जीवन राम / Jag Jeevan Ram
  3. तेज बहादुर सप्रु / Tej Bahadur Sapru
  4. जे.पी. नारायण / J.P. Narayan

Q 6. पांडुलेखन समिति में डी.पी. खेतान की जगह किसे शामिल किया गया? / In the Pandulekan committee, who was included in place of the place of DP Khaitan?

  1. एन माधव राव / N Madhav Rao
  2. टी.टी. कृष्णामाचारी / TT Krishnamachari
  3. के.एम. मंशी / KM Manshi
  4. सादुल्ला / Sadullah

Q 7. विश्व का अलिखित संविधान है- / The unwritten constitution of the world is-

  1. ब्रिटेन / Britain
  2. अमेरिका / America
  3. भारत / India
  4. फ्रांस / France

Q 8. कथन-1. संविधान निर्माण में कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे। / It took a total of 2 years 11 months 18 days to make the constitution.
कथन-2. संविधान सभा में देशी रियासतों के कुल 93 सीट थी। / The princely states had a total of 93 seats in the Constituent Assembly.

  1. कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
  2. कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
  3. कथन 1 व 2 दोनों सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
  4. कथन 1 व 2 दोनों गलत है। / Statement 1 and 2 both are wrong.

Q 9. संविधान सभा की अंतिम बैठक में कौन-कौन से कार्य हुये- / What tasks were done in the last meeting of the Constituent Assembly?
(1) भारत के राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को निर्वाचीत किया गया। / Rajendra Prasad was elected as the President of India.
(2) राष्ट्र गान व राष्ट्र गीत को अपनाया गया। / National Anthem and National Song were adopted.
(3) इसमें 8 महीलाओं ने भाग लिया था। / 8 women participated in it.
(4) इसमें 284 सदस्य थे। / It had 284 members.

  1. 1 व 2
  2. 2, 3 व 4
  3. 1 व 4
  4. 1, 2, 3 व 4

Q 10. संविधान सभा का प्रतीक था- / The symbol of the Constituent Assembly was-

  1. हाथी / elephant
  2. सिंह / Lion
  3. घोड़ा / horse
  4. नाव / boat