Quiz-1
Q 1. डॉ. भीमराव अम्बेडकर दूसरी बार पूना सीट से निर्वाचीत है तब अपनी सीट से त्याग पत्र दिया था- / Dr. Bhimrao Ambedkar is elected from Poona seat for the second time, then who resigned from his seat-
- एम.आर. जयकर / MR Jaykar
- के.एम. मुंशी / KM Munshi
- सादुल्ला / Sadullah
- के. माधवराव / K. madhavrao
Q 2. संविधान सभा में सदस्य संख्या के बारे में असत्य कथन को अलग कीजिये- / Select the false statement regarding the number of members in the Constituent Assembly-
- सदस्य संख्या - 489 / Member Number - 489
- ब्रिटिश प्रान्त - 292 / British provinces - 292
- चीफ कमीशनर क्षेत्र - 4 / Chief Commissioner Zone - 4
- देशी रियासते - 93 / princely states – 93
Q 3. संविधान सभा में बोलने वाले पहले वक्ता कौन थे? / Who was the first speaker to speak in the Constituent Assembly?
- जे.बी. कृपलानी / JB Kriplani
- राधा कृष्णन / Radha Krishnan
- हरे कृष्ण / Hare Krishna
- नन्द किशोर / Nand Kishore
Q 4.
संविधान सभा की आलोचना के कथनों को सुमेलित कीजिये- / Match the statements criticizing the Constituent Assembly:
(a) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न निकाय नहीं थी (1) चर्चील जयकर
(b) प्रतिनिधित्व निकाय नहीं थी (2) जे.पी. नारायण
(c) हिन्दुओं का निकाय (3) बिसेन्टकाऊ
(d) कांग्रेस का प्रमुख (4) आइवर जैनिग्ंस
- a-1, b-2, c-3, d-4
- a-2, b-3, c-4, d-1
- a-1, b-3, c-4, d-2
- a-4, b-3, c-2, d-1
Q 5. एक मात्र साम्यवादी नेता जो संविधान सभा के लिए निर्वाचीत हुये- / The only communist leader who was elected to the Constituent Assembly
- सोमनाथ लाहदी / Somnath Lahdi
- जग जीवन राम / Jag Jeevan Ram
- तेज बहादुर सप्रु / Tej Bahadur Sapru
- जे.पी. नारायण / J.P. Narayan
Q 6. पांडुलेखन समिति में डी.पी. खेतान की जगह किसे शामिल किया गया? / In the Pandulekan committee, who was included in place of the place of DP Khaitan?
- एन माधव राव / N Madhav Rao
- टी.टी. कृष्णामाचारी / TT Krishnamachari
- के.एम. मंशी / KM Manshi
- सादुल्ला / Sadullah
Q 7. विश्व का अलिखित संविधान है- / The unwritten constitution of the world is-
- ब्रिटेन / Britain
- अमेरिका / America
- भारत / India
- फ्रांस / France
Q 8.
कथन-1. संविधान निर्माण में कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे। / It took a total of 2 years 11 months 18 days to make the constitution.
कथन-2. संविधान सभा में देशी रियासतों के कुल 93 सीट थी। / The princely states had a total of 93 seats in the Constituent Assembly.
- कथन 1 सही है। / Statement 1 is correct.
- कथन 2 सही है। / Statement 2 is correct.
- कथन 1 व 2 दोनों सही है। / Statement 1 and 2 both are correct.
- कथन 1 व 2 दोनों गलत है। / Statement 1 and 2 both are wrong.
Q 9.
संविधान सभा की अंतिम बैठक में कौन-कौन से कार्य हुये- / What tasks were done in the last meeting of the Constituent Assembly?
(1) भारत के राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को निर्वाचीत किया गया। / Rajendra Prasad was elected as the President of India.
(2) राष्ट्र गान व राष्ट्र गीत को अपनाया गया। / National Anthem and National Song were adopted.
(3) इसमें 8 महीलाओं ने भाग लिया था। / 8 women participated in it.
(4) इसमें 284 सदस्य थे। / It had 284 members.
- 1 व 2
- 2, 3 व 4
- 1 व 4
- 1, 2, 3 व 4
Q 10. संविधान सभा का प्रतीक था- / The symbol of the Constituent Assembly was-
- हाथी / elephant
- सिंह / Lion
- घोड़ा / horse
- नाव / boat