Quiz 1

Q 1. जब आप अपने कम्प्यूटर मे कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल करते है तो यह किस मेन्यू मे जुडता है।

  1. ऑल प्रोग्राम मेन्यू
  2. स्टार्ट प्रोग्राम मेन्यू
  3. सिलेक्ट प्रोग्राम मेन्यू
  4. इनमे से कोई नही

Q 2. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का प्रारंभ किया था।

  1. माइक्रोसाफ्ट ने
  2. एप्पल कम्प्यूटर ने
  3. जेरोक्स कारपोरेशन ने
  4. इनमे से कोई नही

Q 3. ______ वर्ड प्रोसेसर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है

  1. नोटपैड
  2. वर्डपैड
  3. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  4. एडोब फोटोशोप

Q 4. विंडो के किस हिस्से में फॉरवर्ड और बैकवर्ड बटन है?
 

  1. Menu bar
  2. Title bar
  3. Navigation pane
  4. Address bar

Q 5. निम्न में से कौन-सा  कार्य डिस्क क्लीनअप के द्वारा नहीं किया जा सकता है?

  1. Remove temporary web files/अस्थायी वेब फ़ाइलों को निकालना
  2. Remove temporary Windows files/अस्थायी विंडोजफ़ाइलों को निकालना
  3. Empty the Recycle Bin/रीसाइकल बिन खाली करना
  4. Change power option/पावर विकल्प बदलना

Q 6. पहले किए गए लिखित काम को बदलने को क्या कहते है?

  1. फाइल
  2. एडिट
  3. कट
  4. क्लोज

Q 7. इनमें से कौनसा पावर विकल्प नहीं है?

  1. Shutdown/ बंद करना (शटडाउन)
  2. Sleep/ निद्रा (स्लीप)
  3. Hibernate/सीता निद्रा (हाइबरनेट)
  4. Logout/लॉग आउट

Q 8. डेस्कटॉप पर डाला गया डेटा सामान्यत: इस ड्राइव में सेव होता है |

  1. C ड्राइव
  2. D ड्राइव
  3. E ड्राइव
  4. F ड्राइव

Q 9. विंडोज सिस्टम की बूटिंग प्रक्रिया के बाद दिखाई देने वाली पहली स्क्रीन को क्या कहा जाता है?

  1. टॉस्कबार
  2. आइकन
  3. डेस्कटॉप
  4. स्टेटस बार

Q 10. विंडोज  ऑपरेटिंग सिस्टम में ...............मानक आइकन है।

  1. 4
  2. 5
  3. 6
  4. 7