Quiz No 1
Q 1.
I.C. Chips are usually made of ?
आई. सी. चिप सामान्यतः बना होता है?
- Lead / पारा
- Chromium / क्रोमियम
- Silicon / सिलिकॉन
- Gold / सोना
Q 2. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है -
- एनालॉग कम्प्यूटर
- डिजिटल कम्प्यूटर
- ऑप्टिकल कम्प्यूटर
- हाइब्रिड कम्प्यूटर
Q 3. कम्प्यूटर मे उपयोग आने वाली आई. सी. चिप्स किससे बनी होती है ?
- ताँबा
- सिलिकॉन
- स्टील
- प्लास्टिक
Q 4. लैपटॉप क्या है ?
- क्लिनिकल प्रयोगशाला मे उपयुक्त कम्प्यूटर
- कॉम्पैक द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
- छोटे हल्के कम्प्यूटर जो सूटकेश मे आ सके।
- ये सभी
Q 5. कम्प्यूटर का बेसिक सिद्धान्त कौन सा है ?
- अर्थमैटिक ऑपरेशन
- लॉजिक ऑपरेशन
- भण्डारण क्षमता
- उपर्युक्त सभी
Q 6. प्रथम यांत्रिक गणना मशीन किसने निर्मित की ?
- स्वेज पास्कल
- ग्लेज पास्कल
- ब्लेज पास्कल
- ब्लेजर पास्कल
Q 7. निम्न में से कौन सी युक्ति प्रथम से द्वितीय जनरेशन कम्प्यूटर मे परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है ?
- चिप
- वैक्यूम ट्यूब
- लार्ज स्केल इन्टीग्रेशन
- ट्रांजिस्टर
Q 8. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया ?
- मोचले एवं एकर्ट
- कॉर्ल बेर्न्ज
- थॉमस अल्वा एडीसन
- इनमें से कोई नहीं
Q 10. निम्न में से कौन मेमोरी एवं अन्य इकाईयों को आपस मे जोड़ती है?
- बेस
- रूट
- डाटा बेस
- डाटा
