Quiz-1

Q 1. सही मिलान करें: / Match correctly:
स्मृति                                         डिवाइस यूनिट
a) द्वितीयक स्मृति (सकेंडरी मेमोरी)   i) बिट
b) ऑप्टिकल संग्रहण (स्टोरेज)           ii) डिस्केट
c) आंतरिक स्मृति                           iii) कॉम्पैक्ट डिस्क केवल पठनीय स्मृति ( CD ROM)
d) लघुतम स्मृति इकाई                    iv) RAM

  1. a-ii, b-iii, c-iv, d-i
  2. a-i, b-iii, c-iv, d-ii
  3. a-ii, b-iii, c-i, d-iv
  4. a-ii, b-i, c-iii, d-iv

Q 2. RAM के लिए निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है? / Which of the following statements is not true for RAM?

  1. RAM में भंडारित सूचना चली जाती है जब आप कंप्यूटर को बंद कर देते हैं। / Information stored in RAM is lost when you turn off the computer.
  2. RAM एक अस्थायी भंडारण क्षेत्र है। / RAM is a temporary storage area.
  3. RAM हार्ड डिस्क भंडारण के समान नही है। / RAM is not very similar to hard disk storage.
  4. RAM non volatile है। / RAM is non volatile.

Q 3. एक दोहरे घनत्व वाली 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क की भंडारण क्षमता कितनी है? / What is the storage capacity of a double density 3.5 inch floppy disk?

  1. 1.44 MB
  2. 1.44 GB
  3. 1.40KB
  4. 1.40 GB

Q 4. हाई डेफिनिशन (HD) वीडियो की रिकॉर्डिंग, रिराईट और प्लेबैक को सक्षम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्टिकल स्टोरेज प्रारूप विकसित किया गया है? / Which of the following optical storage formats has been developed to enable recording, rewriting and playback of High Definition (HD) videos?

  1. कॉम्पैक्ट डिस्क / Compact disc
  2. ब्लू-रे डिस्क / Blu-ray Disc
  3. हार्ड डिस्क / hard disk
  4. फ्लॉपी डिस्क / floppy disk

Q 5. कम्प्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? / Which of the following is used as a secondary storage system in a computer?

  1. फ्लॉपी / floppy
  2. ईपिरैम / EPRAM
  3. रोम / ROM
  4. रैम / RAM

Q 6. Which of these memories will be used to store variable data? / परिवर्ती डाटा को स्टोर करने के लिए इनमें से किस मेमोरी का उपयोग होगा?

  1. RAM
  2. ROM
  3. EPROM
  4. PROM

Q 7. निम्न में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं? / Which of the following statement(s) is/are incorrect?
(i) मुख्य मेमोरी की तुलना में, द्वितीय मेमोरी में सीमित भंडारण क्षमता होती है। / Compared to main memory, secondary memory has limited storage capacity.
(ii) DRAM, SRAM से धीमी होती है। / DRAM is slower than SRAM.

  1. (i) और (ii) दोनों / (i) and (ii) both
  2. केवल (ii) / only (ii)
  3. केवल (i) / only (i)
  4. न तो (i) न ही (ii) / neither (i) nor (ii)

Q 8. बाइनरी लैंग्वेज में वर्णमाला का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक नंबर और प्रत्येक विशेष कैरेक्टर ........ कांबिनेशन का बना होता है। / In binary language, each letter of the alphabet, each number and each special character is made up of ........ combinations.

  1. आठ बाइट्स / eight bytes
  2. आठ कैरेक्टर्स / eight characters
  3. आठ किलोबाइट्स / eight kilobytes
  4. आठ बिट्स / eight bits

Q 9. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निम्नलिखित कथनों की सत्यता का सर्वोत्तम रूप से वर्णन करता है? / Which of the following options best describes the truth of the following statements?
(i)   प्राथमिक स्टोरेज की एक्सेस स्पीड द्वितीयक स्टोरेज की तुलना में अधिक होती है। / The access speed of primary storage is higher than that of secondary storage.
(ii)  हार्ड डिस्क एक तृतीयक स्टोरेज डिवाइस है। / A hard disk is a tertiary storage device

  1. (i) सही, (ii) सही / (i) correct, (ii) correct
  2. (i) सही, (ii) गलत  / (i) True, (ii) False
  3. (i) गलत, (ii) सही / (i) wrong, (ii) right
  4. (i) गलत, (ii) गलत / (i) wrong, (ii) wrong

Q 10. EEPROM में पहले ‘E’ का पूर्ण रूप है ? / What is the full form of the first 'E' in EEPROM?

  1. Erasing
  2. ELECTRICALLY
  3. Envelop
  4. इनमें से कोई नहीं / none of these