Quiz-1
Q 1. टोनर का उपयोग _____प्रिंटर में किया जाता है। / Toner is used in _____ printers.
- इम्पैक्ट / impact
- डॉट-मैट्रिक्स / dot-matrix
- इंक-जेट / ink-jet
- लेज़र / laser
Q 2.
निम्नलिखित में से सत्य/असत्य कथन का चुनाव करें -: / Choose the correct/incorrect statement from the following-
A. इम्पैक्ट प्रिंटर्स में प्रिंट हैंड और कागज़ के मध्य संपर्क नहीं होता है। / In impact printers there is no contact between the print arm and the paper.
B. इंकजेट प्रिंटर - स्याही की बूंदों की बौछार के रूप में कागज़ पर फैंकी जाती है। / Inkjet Printer - Ink is sprayed onto the paper in the form of a spray of droplets
- केवल A सत्य
- केवल B सत्य
- दोनों असत्य
- दोनों सत्य
Q 3.
निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य या असत्य है ? / Which of the following statement is true or false?
A. नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर - छोटा हथोड़े (Hammer) द्वारा स्याही के रिबन पर प्रहार करता है। / Non-Impact Printer - Strikes the ink ribbon with a small hammer.
B. डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर - स्पीड 30 से 600 CPS (करैक्टर पर सैकंड) / Dot-Matrix Printer - Speed 30 to 600 CPS (character per second)
- केवल A सत्य
- दोनों सत्य
- दोनों असत्य
- केवल B सत्य
Q 4.
निम्नलिखित कथनों में से सही/गलत की पहचान करें। / Identify True/False from the following statements.
a) इंक-जेट प्रिंटर: इस प्रकार के प्रिंटर में स्प्रे स्याही, जेट की तरह सीधे कागज पर गिरती है। / Ink-jet Printer: In this type of printer, the spray ink falls directly on the paper like a jet.
b) लेजर प्रिंटर: यह प्रिंटिंग से पहले पूरे पेज को संसाधित (प्रोसेस) और संग्रहित (स्टोर) करता है, इस प्रकार के प्रिंटर को पेज प्रिंटर भी कहा जाता है। / Laser Printer: It processes and stores the entire page before printing, this type of printer is also called page printer.
c) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर: यह विशेष वर्ण, चार्ट और ग्राफ़ को प्रिंट नहीं कर सकता है। / Dot Matrix Printer: It cannot print special characters, charts and graphs.
- a- सही, b -सही, c –गलत
- a- गलत, b -सही, c -गलत
- a- सही, b -गलत, c –गलत
- a- गलत, b -गलत, c –सही
Q 5.
निम्नलिखित में से असत्य कथन है ? / Which of the following is a false statement?
1. वीजीए पोर्ट का 1987 में विकास किया गया। / The VGA port was developed in 1987.
2. स्पीकर सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिवाइस है। / Speaker is the soft copy output device.
- केवल 1 / only 1
- केवल 2 / only 2
- दोनों असत्य / both false
- दोनों सत्य है। / Both are true.
Q 6. मॉनिटर के रिज़ॉल्यूशन के सम्बंन्ध में असत्य कथन है ? / Which is a false statement regarding the resolution of Monitor?
- वर्टीकल एंड हॉरिजॉन्टल पिक्सेल की संख्या / Number of vertical and horizontal pixels
- रिज़ॉल्यूशन जितना अधिक होगा पिक्सल (pixel) दूर-दूर होंगे / The higher the resolution, the farther away the pixels will be.
- रिज़ॉल्यूशन DPI (dot per inch) में मापा जाता है। / Resolution is measured in DPI (dot per inch).
- रिज़ॉल्यूशन अधिक होने से पिक्चर साफ़ (clear) होगी / The higher the resolution, the clearer the picture will be.
Q 7. पिक्सेल की वह संख्या जिसे डिस्प्ले स्क्रीन समायोजित कर सकती है, उसे निम्नलिखित में से क्या कहते हैं? / Which of the following is the number of pixels that the display screen can accommodate?
- डॉट पिच / dot pitch
- रिजॉल्यूशन / resolution
- एस्पेक्ट रेशियो / aspect ratio
- साइज / Size
Q 8. मोशन डेटा को कंप्यूटर या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में प्रविष्ट करने के लिए किस इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता हैं? / Which input device is used to enter motion data into computers or other electronic devices?
- ट्रैकबॉल / trackball
- मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन / magnetic ink character recognition
- बारकोड रीडर / barcode reader
- लाइट पेन / light pen
Q 9.
निम्नलिखित का मिलान करें। / Match the following.
1. सॉफ्टवेयर / Software A. लाइट पेन / Light Pen
2. इनपुट डिवाइस / Input device B. स्पीकर / Speaker
3. आउटपुट डिवाइस / Output device C. सेकंडरी मेमोरी / Secondary memory
4. फ्लॉपी / . Floppy D. सेट ऑफ़ प्रोग्राम / Set of Programs
- 1-D, 2-A, 3-B, 4-C
- 1-D, 2-C, 3-B, 4-A
- 1-A, 2-D, 3-B, 4-C
- 1-D, 2-A, 3-C, 4-B
Q 10. Which of the following categories of mouse uses a laser for detecting the movement of the mouse? / निम्न में से माउस की कौन सी श्रेणी माउस की मूवमेंट का पता लगाने के लिए लेजर का उपयोग करती है?
- Mechanical mouse/मैकेनिकल माउस
- Optomechanical mouse/ऑप्टोमैकेनिकल माउस
- Both Mechanical and Optomechanical mouse / दोनों मैकेनिकल माउस और ऑप्टोमैकेनिकल माउस
- Optical mouse/ऑप्टिकल माउस