Quiz-1

Q 1. निम्नलिखित में से कौन-सा हिस्सा मानव त्वचा का सबसे बाहरी हिस्सा होता है ? / Which of the following is the outermost part of human skin?

  1. हाइपोडर्मिस
  2. एपिडर्मिस
  3. डर्मिस 
  4. नर्व फाइबर

Q 2. महिलाओं में किस उत्तक की मात्रा पुरुष की तुलना में अधिक होती है- / Which tissue is more in females than in males?

  1. संयोजी
  2. पेशी
  3. एड़िपोज
  4. कोई नहीं

Q 3. खाद्य पदार्थ का संग्रह करने वाला लवक है- / Food collecting agent is-

  1. हरित लवक
  2. वर्णीलवक
  3. अवर्णीलवक
  4. कोई नहीं

Q 4. बहुरूपिक कोशिकांग कहलाता है- / Polymorphic cell organelles are called-

  1. गॉल्जीकाय
  2. लाइसोसोम
  3. सेन्ट्रोसोम
  4. राइबोसोम

Q 5. सबसे बड़ी पादप कोशिका है- / The largest plant cell is

  1. कपास
  2. एसीटबुलेरिया
  3. ताड़
  4. पाइनस

Q 6. चालनी नलिका व सहकोशिका पाई जाती है- / Sieve tube and co-cell are found in-

  1. मृदुतक
  2. जाईलम
  3. फ्लाएम
  4. स्थुलकोणोत्तक

Q 7. किस पादप ऊत्तक के लिए कहा जाता है- सम्पूर्ण पादप में और पादप के सभी अंगों में पाया जाने वाला ऊत्तक- / For which plant tissue is it called - the tissue found in the whole plant and in all the parts of the plant-

  1. विभज्योतक
  2. मृदुतक
  3. स्थुलकोणोत्तक
  4. दृढ़ोतक

Q 8. पादप ऊत्तक जिसमें लिग्निन, सुबेरिन का जमाव होता है- / Plant tissue in which lignin, suberin are deposited-

  1. विभज्योतक
  2. मृदुतक
  3. स्थुलकोणोत्तक
  4. दृढ़ोतक

Q 9. हमारी त्वचा जल के प्रति अपारगम्य किसकी उपस्थिति से होती है ? / Our skin is impermeable to water due to the presence of

  1. मायोसीन
  2. ऐक्टिन
  3. किरेटिन
  4. उपरोक्त सभी

Q 10. निम्न में से संवेदी उपकला है- / Which of the following is a sensory epithelium?

  1. रेटीना
  2. सिडिरियन मैम्ब्रेन
  3. कार्टी के अंग
  4. उपरोक्त सभी