Quiz-1

Q 1. विपर्यासी लक्षणों के युग्म को कोडित करने वाले जीन कहलाते है ? / The genes that code a pair of recessive traits are called?

  1. अलील्स
  2. क्रोमेटिड
  3. पुनर्योजन
  4. सहलग्रता

Q 2. प्रारंभिक पृथ्वी का वातावरण मुख्य रूप से बना था। / The atmosphere of the early Earth was composed mainly of

  1. NH3, CH4 और H2S
  2. NH3,  H2S और O2
  3. NH3, CHऔर O2
  4. CH4, H2S और O2

Q 3. टैकिग्लोसस .... के बीच की एक संयोजक कड़ी है। / Tachyglossus is a connecting link between ....

  1. उभयचरों और सरीसृपों
  2. पक्षियों और स्तनधारियों
  3. सरीसृपों और पक्षियों
  4. सरीसृपों और स्तनधारियों

Q 4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एन्थ्रोपॉइड के तीन सुपर फैमिली में से एक नहीं है? / Which one of the following is not one of the three super families of anthropoids?

  1. नए जमाने के बंदर
  2. पुराने जमाने के बंदर
  3. होमिनॉइड्स
  4. एन्थ्रेपिथेकस

Q 5. ........, विकास के सिद्धांत से संबंधित है। / ………, is related to the theory of evolution.

  1. मिलर
  2. चार्त्स डार्विन
  3. जीन-बैप्टिस्ट लैमार्क
  4. ग्रेगर मेंडल

Q 6. निम्नलिखित में से किसे ’टॉयरंट लिजार्ड किंग’ (tyrant lizard king) कहा जाता है? / Which of the following is called the 'tyrant lizard king'?

  1. प्रोटोसेराटॉप्स
  2. टायरेनोसॉरस रेक्स
  3. डिपलोडाम्कस
  4. कॉम्पेसोग्नैथस

Q 7. किस युग के दौरान डायनासोर फले-फूले? / During which era did dinosaurs flourish?

  1. प्रोटेसेजोईक इरा
  2. पालेओजोईक इरा
  3. सेनोजाइक इरा
  4. मेसोजोइक इरा

Q 8. आद्य-वायुमण्डल कम हो रहा था क्योंकि- / The proto-atmosphere was shrinking because-

  1. हाइड्रोजन परमाणु कुछ ही थे
  2. हाइड्रो परमाणु संक्रिय थे और अधिक संख्या में थे
  3. ऑक्सीजन परमाणु अधिक थे
  4. नाइट्रोजन परमाणु अधिक थे

Q 9. प्रजातियों की व्यक्तिगत संख्या को बनाए रखने और उनके विलोपन को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आवश्यक है? / Which of the following is necessary to maintain the individual numbers of species and prevent their extinction?

  1. श्वसन
  2. प्रजनन
  3. पचाव
  4. प्रसार

Q 10. ’जीवन की उत्पत्ति’ के बारे में ओपेरिन का सिद्धान्त किससे संबंधित है? / Oparin's theory about the 'origin of life' is related to?

  1. रासायनिक विकास
  2. भौतिक विकास
  3. जैविक विकास
  4. कृत्रिम विकास