Quiz-1

Q 1. अगर अग्नाशय में  खराबी हो तो क्या होगा? / What happens if there is a malfunction in the pancreas?

  1. पाचन क्रिया ठीक तरह नहीं होगी
  2. इन्सुलिन और ग्लूकागोन नहीं बनेंगे
  3. रक्त निर्माण बन्द हो जायेगा
  4. रक्तचाप बढ़ जायेगा

Q 2. शरीर में लाल रुधिर कणिकाओं की कमी को कहते हैं? / The lack of red blood cells in the body is called?

  1. ग्लायसीमिया
  2. लिपिडिमिया
  3. एनिमिया
  4. ग्राम्बोसाइटोपीनिया

Q 3. ईसीजी (ECG) किस रोग का पता लगाने हेतु प्रयुक्त की जाती है? / ECG is used to diagnose which disease?

  1. मस्तिष्क
  2. हृदय
  3. गुर्दा
  4. फेफड़े

Q 4. एनीमिया रोग किसकी कमी से होता है? / Anemia is caused by the deficiency of which of the following?

  1. आयरन
  2. इन्सुलिन
  3. वसा
  4. प्रोटीन

Q 5. डी.पी.टी. का टीका लगाया जाता है? / DPT is vaccinated?
(A) धनुषवाय            
(B) कुकुरखाँसी            
(C) गलघोटू बुखार    
(D) क्षय रोग            
(E) पोलियो

  1. a, c एवं e
  2. a, b एवं c
  3. b, d एवं e
  4. c, d एंव e

Q 6. माता वर्णान्ध तथा पिता सामान्य हो तो कितने प्रतिशत लड़कों में वर्ण अन्धता का रोग होगा? / If the mother is color blind and the father is normal, then what percentage of boys will have color blindness?

  1. 25 प्रतिशत
  2. 50 प्रतिशत
  3. 75 प्रतिशत
  4. 100 प्रतिशत

Q 7. बी.सी.जी. का टीका किस रोग से रक्षा के लिए लगाते हैं ? / B.C.G. To protect against which disease do you vaccinate?

  1. हैजा
  2. काली खांसी
  3. टी.बी. (तपेदिक)
  4. टिटनेस

Q 8. एड्स के  उपचार में निम्न में से किस प्रकार की औशधियों का प्रयोग होता है ? / Which of the following drugs are used in the treatment of AIDS?

  1. एण्टीबॉयोटिक
  2. एण्टीरेट्रोवाइरल
  3. एण्टीबॉडीज
  4. एण्टीसेप्टिक

Q 9. निम्न में से किस बिमारी के लिए, निवाक वैक्सीन उपलब्ध है ? / For which of the following diseases, Nivak vaccine is available?

  1. एड्स
  2. हिपेटाइटिस
  3. सिफलिस
  4. गोनेरिया

Q 10. साल्मोनेला, सम्बन्धित है ? / Salmonella is related to?

  1. टायफॉइड से
  2. पोलियो से
  3. TB से
  4. टिटनेस से