Quiz-1
Q 1. अगर अग्नाशय में खराबी हो तो क्या होगा? / What happens if there is a malfunction in the pancreas?
- पाचन क्रिया ठीक तरह नहीं होगी
- इन्सुलिन और ग्लूकागोन नहीं बनेंगे
- रक्त निर्माण बन्द हो जायेगा
- रक्तचाप बढ़ जायेगा
Q 2. शरीर में लाल रुधिर कणिकाओं की कमी को कहते हैं? / The lack of red blood cells in the body is called?
- ग्लायसीमिया
- लिपिडिमिया
- एनिमिया
- ग्राम्बोसाइटोपीनिया
Q 3. ईसीजी (ECG) किस रोग का पता लगाने हेतु प्रयुक्त की जाती है? / ECG is used to diagnose which disease?
- मस्तिष्क
- हृदय
- गुर्दा
- फेफड़े
Q 4. एनीमिया रोग किसकी कमी से होता है? / Anemia is caused by the deficiency of which of the following?
- आयरन
- इन्सुलिन
- वसा
- प्रोटीन
Q 5.
डी.पी.टी. का टीका लगाया जाता है? / DPT is vaccinated?
(A) धनुषवाय
(B) कुकुरखाँसी
(C) गलघोटू बुखार
(D) क्षय रोग
(E) पोलियो
- a, c एवं e
- a, b एवं c
- b, d एवं e
- c, d एंव e
Q 6. माता वर्णान्ध तथा पिता सामान्य हो तो कितने प्रतिशत लड़कों में वर्ण अन्धता का रोग होगा? / If the mother is color blind and the father is normal, then what percentage of boys will have color blindness?
- 25 प्रतिशत
- 50 प्रतिशत
- 75 प्रतिशत
- 100 प्रतिशत
Q 7. बी.सी.जी. का टीका किस रोग से रक्षा के लिए लगाते हैं ? / B.C.G. To protect against which disease do you vaccinate?
- हैजा
- काली खांसी
- टी.बी. (तपेदिक)
- टिटनेस
Q 8. एड्स के उपचार में निम्न में से किस प्रकार की औशधियों का प्रयोग होता है ? / Which of the following drugs are used in the treatment of AIDS?
- एण्टीबॉयोटिक
- एण्टीरेट्रोवाइरल
- एण्टीबॉडीज
- एण्टीसेप्टिक
Q 9. निम्न में से किस बिमारी के लिए, निवाक वैक्सीन उपलब्ध है ? / For which of the following diseases, Nivak vaccine is available?
- एड्स
- हिपेटाइटिस
- सिफलिस
- गोनेरिया
Q 10. साल्मोनेला, सम्बन्धित है ? / Salmonella is related to?
- टायफॉइड से
- पोलियो से
- TB से
- टिटनेस से