Quiz-1

Q 1. सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है? / Which is the most sustainable ecosystem?

  1. वन
  2. घास के मैदान
  3. रेगिस्तान
  4. समुद्र

Q 2. पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है- / Ecology is the study of the interactions between the following:

  1. जीवन और वातावरण
  2. मनुष्य और वन
  3. मृदा और जल
  4. पति और पत्नि

Q 3. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान (NEERI) कहाँ स्थित है- / Where is the National Environmental Engineering Research Institute (NEERI) located?

  1. नागपुर में
  2. पुणे में
  3. लखनऊ में
  4. नई दिल्ली में

Q 4. पारिस्थितिकी तन्त्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते है? / What is the cycle of elements in an ecosystem called?

  1. रासायनिक चक्र
  2. जैव भू रासायनिक चक्र
  3. भू वैज्ञानिक चक्र
  4. भू रासायनिक चक्र

Q 5. पारिस्थितिकी होती है- / The ecology is

  1. केवल पर्यावरणीय कारकों के कारण
  2. पर्यावरण पर पौधों के प्रभाव के कारण
  3. पादप अनुकूलन के कारण
  4. जीव तथा उनके पर्यावरण के बीच सम्बन्ध के कारण

Q 6. सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तन्त्र निम्नांकित से कौन है? / Which of the following is the most sustainable ecosystem?

  1. मरुस्थल
  2. पर्वत
  3. महासागर
  4. वन

Q 7. पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है / Which of the following is a productive component of the biotic components of an ecosystem?

  1. गाय
  2. मोर
  3. बाघ
  4. हरे पौधे

Q 8. स्वच्छ जल समुदाय में 'लैण्टिक आवास' का उदाहरण है – / An example of 'Lentic habitat' in a fresh water community is –

  1. तालाब और दलदल
  2. झरना और नदी
  3. तालाब और नदी
  4. ये सभी

Q 9. पर्यावरण संरक्षण के लिए 'ग्रीन आर्मी' को किसने प्रारम्भ किया? / Who started the 'Green Army' for environmental protection?

  1. जापान
  2. चीन
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. मिस्त्र

Q 10. निम्न में से किसकी औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है- / Which of the following has the lowest average net primary productivity?

  1. शीतोष्ण कटिबन्धी वन
  2. ऊष्णकटिबन्धी वन
  3. शीतोष्ण कटिबन्धी घास प्रदेश
  4. ऊष्ण कटिबन्धी सवाना