Quiz-1
Q 1. सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है? / Which is the most sustainable ecosystem?
- वन
- घास के मैदान
- रेगिस्तान
- समुद्र
Q 2. पारिस्थितिकी निम्नलिखित के बीच पारस्परिक सम्बन्धों का अध्ययन है- / Ecology is the study of the interactions between the following:
- जीवन और वातावरण
- मनुष्य और वन
- मृदा और जल
- पति और पत्नि
Q 3. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान (NEERI) कहाँ स्थित है- / Where is the National Environmental Engineering Research Institute (NEERI) located?
- नागपुर में
- पुणे में
- लखनऊ में
- नई दिल्ली में
Q 4. पारिस्थितिकी तन्त्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते है? / What is the cycle of elements in an ecosystem called?
- रासायनिक चक्र
- जैव भू रासायनिक चक्र
- भू वैज्ञानिक चक्र
- भू रासायनिक चक्र
Q 5. पारिस्थितिकी होती है- / The ecology is
- केवल पर्यावरणीय कारकों के कारण
- पर्यावरण पर पौधों के प्रभाव के कारण
- पादप अनुकूलन के कारण
- जीव तथा उनके पर्यावरण के बीच सम्बन्ध के कारण
Q 6. सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तन्त्र निम्नांकित से कौन है? / Which of the following is the most sustainable ecosystem?
- मरुस्थल
- पर्वत
- महासागर
- वन
Q 7. पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है / Which of the following is a productive component of the biotic components of an ecosystem?
- गाय
- मोर
- बाघ
- हरे पौधे
Q 8. स्वच्छ जल समुदाय में 'लैण्टिक आवास' का उदाहरण है – / An example of 'Lentic habitat' in a fresh water community is –
- तालाब और दलदल
- झरना और नदी
- तालाब और नदी
- ये सभी
Q 9. पर्यावरण संरक्षण के लिए 'ग्रीन आर्मी' को किसने प्रारम्भ किया? / Who started the 'Green Army' for environmental protection?
- जापान
- चीन
- ऑस्ट्रेलिया
- मिस्त्र
Q 10. निम्न में से किसकी औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है- / Which of the following has the lowest average net primary productivity?
- शीतोष्ण कटिबन्धी वन
- ऊष्णकटिबन्धी वन
- शीतोष्ण कटिबन्धी घास प्रदेश
- ऊष्ण कटिबन्धी सवाना