Quiz-1
Q 1. कॉलेस्ट्रॉल के जमाव के कारण धमनियों का कठोर होना है / hardening of the arteries due to the accumulation of cholesterol
- एथेरोस्कलेरोसिस
- थ्रोम्बोसिस
- स्टेनोसिस
- राहिनिटिस
Q 2. कौनसी ग्रेन्यूलोसाइट्स हैं- / What are granulocytes?
- न्यूट्रोफिल, बेसोफिल, लिम्फोसाइट्स
- इयोसिफिल, बेसोफिल, मोनोसाइट्स
- बेसोफिल, मोनोसाइट्स, लिम्फोसाइट्स
- न्यूट्रोफिल, इयोसिनोफिल, बेसोफिल
Q 3. बंद या वाहिकाओं में रक्त परिसंचरण की खोज किसके द्वारा की गई- / Blood circulation in closed or vessels was discovered by-
- एथेनोवॉन
- लेंडस्टिनर
- हाल
- हार्वे
Q 4. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है- / Open circulatory system is found in-
- मानव
- मछली
- झींगा
- सर्प
Q 5. फेफड़ों से हृदय को रक्त लाने वाली वाहिका है / the vessel that carries blood from the lungs to the heart is
- Pulmonary artery
- Pulmonary vein
- Azygous vein
- Coronary artery
Q 6. हृदय स्पंदन की गति का सामान्य से कम होना कहलाता है / lower than normal rate of heart beat is called
- Bradycardia
- Tachycardia
- Hyperpiesis
- All of these
Q 7.
सुमेलित कीजिए- / Please match these-
Column I Column II
(i) इयोसिनोफिल्स (a) रक्त जमाव (स्कंदन)
(ii) RBC (b) सर्व आदाता
(iii) AB रक्त समूह (c) संक्रमण प्रतिरोधन
(iv) पट्टिकाणु प्लेटलेट्स (d) हृदय संकुचन
(v) प्रकुंचन (e) गैस परिवहन (अभिगमन)
- (i)-c, (ii)-e, (iii)-b, (iv)-a, (v)-d
- (i)-b, (ii)-e, (iii)-b, (iv)-a, (v)-c
- (i)-b, (ii)-e, (iii)-c, (iv)-a, (v)-d
- (i)-c, (ii)-e, (iii)-b, (iv)-d, (v)-a
Q 8. हिमाग्लोबिन का आइरनयुक्त हीम ग्लोबीन से जुड़ा होता है / The iron-containing heme of hemoglobin is attached to the globin
- कोएन्जाइम की तरह
- एपोएन्जाइम की तरह
- प्रोस्थेटिक समूह की तरह
- अकार्बनिक समूह की तरह
Q 9. कौनसी शब्दावली मानव हृदय के लिये लागू नहीं होती – / Which term is not applicable for human heart?
- तंत्रिकाजनित
- पेसमेकर
- चार कोष्ठिय
- मिट्रल कपाट
Q 10. करोटिड धमनियां ले जाती है – / Carotid arteries carry –
- मस्तिष्क को अशुद्ध रक्त
- मस्तिष्क को शुद्ध रक्त
- वृक्क को अशुद्ध रक्त
- हृदय को शुद्ध रक्त