Rajasthan HC Group D Course

Fliqi Career

Course Language: Hindi

About Course

Rajasthan High Court Group D
यह ऑनलाइन कोर्स Rajasthan High Court Group D के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित है।
रिकॉर्डेड वीडियों क्लासेज - इस कोर्स के अन्तर्गत पाठ्यक्रम के सम्पूर्ण विषयों/टॉपिक्स पर रिकॉर्डेड वीडियों उपलब्ध है।
 इस कोर्स में 3 विषय है- 
English में 15 टॉपिक्स है।
Rajasthan GK
Raj. History में 1 टॉपिक्स है।
Raj Art & Culture में 14 टॉपिक्स है।
Raj Geography में 5 टॉपिक्स है।
Hindi में 15 टॉपिक्स है।
इस कोर्स में कुल 50 टॉपिक्स के वीडियों लेक्चर उपलब्ध है।
क्विज - इस कोर्स के पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक पर 2-2 क्विज उपलब्ध है और प्रत्येक क्विज में 10 प्रश्न है। इस प्रकार कुल 50 टॉपिक्स की 100 क्विज है तथा उनमें 1000 प्रश्न उपलब्ध है।
इन प्रश्नों के निरन्तर अभ्यास से प्रत्येक क्लास के साथ-साथ आपकी तैयारी और अधिक मजबूत होती रहेगी।
सब्जेक्ट मॉक टेस्ट - इस कोर्स के साथ प्रत्येक सब्जेक्ट के मॉक टेस्ट उपलब्ध है। प्रत्येक सब्जेक्ट के 20 मॉक टेस्ट उपलब्ध है तथा प्रत्येक मॉक टेस्ट 40 प्रश्नों का है। इस प्रकार कुल 3 सब्जेक्ट के 60 मॉक टेस्ट में 2400 प्रश्न उपलब्ध है।
फुल मॉक टेस्ट - मुख्य परीक्षा से पहले तैयारी और अधिक अच्छी हो सके उसके लिए आपकों इस कोर्स के साथ 50 फुल मॉक टेस्ट भी उपलब्ध करवाए जायेंगे। प्रत्येक मॉक टेस्ट 85 प्रश्नों का है। और इन 50 मॉक टेस्ट में 4250 प्रश्न उपलब्ध है। 
इस प्रकार इस कोर्स में सभी क्विज़, सब्जेक्ट मॉक टेस्ट और फुल मॉक टेस्ट के कुल 7650 प्रश्न उपलब्ध है |
AI & MI Module - इस मॉडयूल में AI टेक्नोलॉजी से संबंधित फीचर्स प्रदान किये जा रहे है -
इसके माध्यम से सब्जेक्ट वाइज और टॉपिक वाइज मार्क्स की ग्राफिकल Report  प्रस्तुत की जाएगी | 
मॉक टेस्ट समाप्त होने के बाद एक Analysis (विश्लेषण) रिपोर्ट Generate होगी जिसमे तीन केटेगरी होंगी 
Good 
Average
Below Average 
इसमें पिछले वर्षो की कट ऑफ और विद्यार्थी के मॉक टेस्ट के स्कोर कार्ड का आंकलन करके, Expected कट ऑफ से तुलना के बाद केटेगरी वाइज (Gen/OBC/SC/ST) रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी जिसके अनुसार विद्यार्थी स्वयं ही स्वयं का आंकलन कर सकता है|
ई - नोट्स   - मुख्य परीक्षा से पहले रिवीजन करने में आसानी हो इसके लिए आपकों प्रत्येक टॉपिक के ई-नोट्स उपलब्ध करवायें जायेगें।
इस एप में उपलब्ध PDFs को देख सकते हैं ।
है |
वीडियों सोल्यूशन - इस कोर्स के सभी प्रश्नों के उत्तर आपकों वीडियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे।
उन उत्तर के माध्यम से हम उनमें उपस्थित सभी विकल्पों को व्यापक रूप से थ्योरी के माध्यम से विस्तृत रूप में प्रस्तुत कर रहे है।
Short (संक्षिप्त) में कहे तो Concept Through question के माध्यम से सभी विकल्प समझायें गये है।

 

Contact for Inquiry - +91-6376337347

Course faculty

faculty-img
Vindra Mam
English
faculty-img
Prem Sir
Hindi
faculty-img
Kedar Sir
Rajasthan GK
faculty-img
Krishana Yadav Sir
Rajasthan GK
faculty-img
Sandeep Sir
Rajasthan GK
Sr. No. Topic Name Status
1 Adjective Live
2 Verb Live
3 Tenses Live
4 Articles Live
5 Active & passive Voice Live
6 Narration Live
7 modal auxiliary Live
8 Gender Live
9 Editing & Omission Live
10 Complex and Compound Sentences Live
11 one word substitution Live
12 Synonyms Live
13 Antonyms Live
14 Vocabulary Live
15 Sentence rearrangement (Para-jumble) Live

Frequently Asked Question

ऐसी स्थिति में आप हमे अपने आदेश विवरण(order Details), सही फोन नंबर, सही ईमेल आईडी और अपने पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड की स्कैन की हुई कॉपी) sales@fliqi.com पर एक ईमेल करें भेजें। /आधार कार्ड)। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम आपकी समस्या का उचित हल निकलने का भरसक प्रयास करेंगे |

इस स्थिति में आप ऑफलाइन पेमेंट का सहारा ले सकते है इसके लिए आप हमें sales@fliqi.com पर मेल भेजकर संपर्क कर सकते है अथवा हमारे कांटेक्ट नंबर पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते है |

हाँ, VIP Subscription लेने के बाद सभी Courses के प्रत्येक टॉपिक के नोट्स PDF में उपलब्ध रहेंगे तथा आप उन्हें Download भी कर सकते है और Doubt session Portal भी उपलब्ध है।

हाँ, हम आपकों New Video उपलब्ध करायेगे और सम्बन्धित अध्यापक से जरूरत पड़ने पर संवाद करायेगे। For Technical issue – please contact at 0141-3554038

हाँ, प्रत्येक Course का पाठ्यक्रम सम्बन्धित course के Module में है और यह पाठ्यक्रम सम्बन्धित बोर्ड से लिया गया है।

Ans नहीं, सभी नोट्स PDF Format में रहेगे (Save environment)

कोर्स की validity 365 days + till the exam तक है |

VIP Subscription की validity 365 days + available offer तक है |

हाँ, इस परिस्थिति में किसी भी 3 कोर्स की वैलिडिटी till the exam तक कर दी जाएगी |


  • 20+ Full Mock Test
  • 60+ Sectional Test
  • 10K + Practice Questions
  • 200+ Hours Videos
  • Live Discussion Panel


1 Year + Exam date Validity Plan

  • Course Validity - 365 Days
  • Course Price - 6000 /- 1800 /-
  • Buy Course
(default) 0 query took ms
NrQueryErrorAffectedNum. rowsTook (ms)
(fliqi) 7 queries took 0 ms
NrQueryErrorAffectedNum. rowsTook (ms)
1SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`institute_id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`email`, `InstituteFaculty`.`phone`, `InstituteFaculty`.`photo`, `InstituteFaculty`.`qualification`, `InstituteFaculty`.`total_exp`, `InstituteFaculty`.`subject`, `InstituteFaculty`.`about`, `InstituteFaculty`.`social_links`, `InstituteFaculty`.`status`, `InstituteFaculty`.`created`, `InstituteFaculty`.`modified` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE 1 = 181810
2SELECT `InstitutePackage`.`id`, `InstitutePackage`.`institute_id`, `InstitutePackage`.`name`, `InstitutePackage`.`url`, `InstitutePackage`.`title`, `InstitutePackage`.`language_id`, `InstitutePackage`.`description`, `InstitutePackage`.`content`, `InstitutePackage`.`package_image`, `InstitutePackage`.`og_banner`, `InstitutePackage`.`referral_description`, `InstitutePackage`.`video_type`, `InstitutePackage`.`video_url`, `InstitutePackage`.`exam_id`, `InstitutePackage`.`total_price`, `InstitutePackage`.`discount`, `InstitutePackage`.`final_price`, `InstitutePackage`.`addons`, `InstitutePackage`.`status`, `InstitutePackage`.`plan`, `InstitutePackage`.`is_home_page`, `InstitutePackage`.`institute_percentage`, `InstitutePackage`.`is_buy_subject_wise`, `InstitutePackage`.`start_date`, `InstitutePackage`.`end_date`, `InstitutePackage`.`live_class_start_date`, `InstitutePackage`.`live_class_end_date`, `InstitutePackage`.`offer_end_date`, `InstitutePackage`.`is_fee`, `InstitutePackage`.`is_optional`, `InstitutePackage`.`package_order`, `InstitutePackage`.`demo_video`, `InstitutePackage`.`is_fetched`, `InstitutePackage`.`banner_url`, `InstitutePackage`.`is_hide`, `InstitutePackage`.`is_out_of_stock`, `InstitutePackage`.`is_live`, `InstitutePackage`.`exam_date`, `InstitutePackage`.`created`, `InstitutePackage`.`modified`, `Page`.`id`, `Page`.`name`, `Page`.`logo`, `Page`.`url` FROM `livedb`.`institute_packages` AS `InstitutePackage` LEFT JOIN `livedb`.`pages` AS `Page` ON (`InstitutePackage`.`institute_id` = `Page`.`id`) WHERE `InstitutePackage`.`url` = 'rajasthan-hc-group-d-exam-online-course' AND `InstitutePackage`.`status` = 1 LIMIT 1110
3SELECT `InstitutePackagePrice`.`id`, `InstitutePackagePrice`.`institute_package_id`, `InstitutePackagePrice`.`subject_id`, `InstitutePackagePrice`.`amount`, `InstitutePackagePrice`.`discount`, `InstitutePackagePrice`.`faculty_id`, `InstitutePackagePrice`.`created`, `InstitutePackagePrice`.`total_quiz`, `InstitutePackagePrice`.`order`, `InstitutePackagePrice`.`sectional_test`, `InstitutePackagePrice`.`full_mocktest`, `InstitutePackagePrice`.`old_paper`, `InstitutePackagePrice`.`modified`, `InstitutePackagePrice`.`status` FROM `livedb`.`institute_packages_prices` AS `InstitutePackagePrice` WHERE `InstitutePackagePrice`.`institute_package_id` = (7)330
4SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"20\"]'000
5SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"21\"]'000
6SELECT `InstituteFaculty`.`id`, `InstituteFaculty`.`name`, `InstituteFaculty`.`photo` FROM `livedb`.`institute_faculties` AS `InstituteFaculty` WHERE `InstituteFaculty`.`id` = '[\"39\",\"35\",\"37\"]'000
7SELECT `InstitutePackageFaq`.`id`, `InstitutePackageFaq`.`package_id`, `InstitutePackageFaq`.`question`, `InstitutePackageFaq`.`answer`, `InstitutePackageFaq`.`status`, `InstitutePackageFaq`.`created`, `InstitutePackageFaq`.`modified` FROM `livedb`.`institute_package_faq` AS `InstitutePackageFaq` WHERE `InstitutePackageFaq`.`package_id` = (7)990