
सरकार ने कनाडा के साथ अंतर्राष्ट्रीय विकास अनुसंधान केंद्र हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारत और कनाडा ने एक ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय विकास अनुसंधान केंद्र (आईडीआरसी) वर्तमान और भविष्य की वैश्विक और स्थानीय विकास संबंधी चुनौतियों को संबोधित करने में '' कार्यक्रम आधारित अनुसंधान समर्थन '' के माध्यम से भारत सरकार की सहायता करेगा। 1972 से, आईडीआरसी ने संस्थानों, शोधकर्ताओं और गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से भारत में सीए $ 159 मिलियन का 551 अनुसंधान गतिविधियों को वित्त पोषित किया जा चुका है। पिछले पांच वर्षों (2012-17) के दौरान, सीए $ 51 मिलियन का 96 अनुसंधान परियोजनाओं को भारत में आईडीआरसी द्वारा वित्त पोषित किया गया था।
Government of India signs a MoU with Canada's International Development Research Centre
India and Canada has signed a memorandum of understanding under which Canada's International Development Research Centre (IDRC) will assist the Indian government through ''programme based research support'' in addressing current and future global and local developmental challenges. Since 1972, IDRC has funded 551 research activities worth CA$159 million in India through institutions, researchers and NGOs. During the last five years (2012-17), 96 research projects worth CA$ 51 million were funded by the IDRC in India.
All Exam
The Hindu
Comments