अमेरिका ने दक्षिण कोरिया, जापान को मिसाइल बेचने पर मंज़ूरी दी
अमेरिका ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उन्होंने दक्षिण कोरिया और जापान को 60 करोड़ डॉलर के वायु रक्षा मिसाइल को बेचने की मंज़ूरी दे दी है। राज्य विभाग ने बताया कि उन्होंने 94 एसएम-2 मिसाइल को बेचने की मंज़ूरी दी है जिसमे वायु खतरे के दौरान जहाज से दागा जा सकता है और साथ ही 31.39 करोड़ डॉलर की 12 निर्देशित प्रणालियों को बेचने की अनुमति दी है। मई के दूसरे सप्ताह में उत्तरी कोरिया ने दो लघु-रेंज की मिसाइलों का परीक्षण किया था। उससे पहले अप्रैल में उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग उन ने “टैक्टिकल गाइडेड वेपन” के परीक्षण का अधीक्षण किया था।
The Hindu