RSMSSB IA Tech Book Bundle

About Book

RSMSSB IA Tech Book Bundle

Products Cover in Book Bundle-

1. IA Tech Part 6 Set book bundle 

2. Online Live Course 2 Batches Morning & Evening 

3. Online Test Series (50 Paper Set)

4. Recorded Classes 

5. 16000 Questions With Video Solution

6. Topic Wise Doubt Solution Chat Box 

7. AI & ML Based Reporting

RSMSSB द्वारा निकाली गयी सूचना सहायक INFORMATION ASSISTANT (IA) की भर्ती परीक्षा जून माह में आयोजित होगी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में वही अन्य सामान्य विषय हैं जैसे राजस्थान का इतिहास, भूगोल आदि एंव तकनीकी विषय जैसे:- Computer networking, Programming language (C language, Oops, DSA), Fundamentals of computer, DBMS, Operating system, Number system, Multimedia and graphics, E-commerce etc. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेगें जिस में से तकनीकी विषय 60% वेटेज रखते हैं, जो बहुत महत्व रखता है। परीक्षार्थी इस विषय को लेकर काफी चिंतित हैं।

FliQi ने Students की इस Problem को Solve करने का एक बहुत अच्छा प्रयास किया हैं, सूचना सहायक में 60% पक्के करने के लिए हर विषय की अलग अलग शानदार बुक लॉच की हैं। FliQi ने Smart Students के लिए Smart Book Launch की है।

Smart Book की क्या विशेषता हैं और यर तैयार कर रहे बच्चों के लिए मददगार कैसे है?

इस बुक में IA की परीक्षा में आ रहे Technical subjects को ध्यान में रखकर अच्छे से अच्छे Teacher की help से सभी Topic Cover किये हैं। हर Topic के बाद उससे Related जितने महत्वपूर्ण तथ्य व प्रश्न है वह सारे फ्रेम किये गये हैं।

यही नहीं विगत परीक्षाओं में पूछे गयें प्रश्न एंव जितने भी परीक्षा उन्मुख प्रश्न हैं सभी को इस बुक में संग्रहित किया गया हैं।

यह तो सामान्य बात है पर Smart Book कैसे हुई, इस बुक में Teachers द्वारा पढ़ाये गये 40 Topic की Video Classes के QR CodeTopic Wise लगाये गये है। Students इन QR Code को Scan करके अपने हर Doubts को Clear कर सकता हैं। इस बुक में FliQi ने Teachers के Video Lectures में कही हर महत्वपूर्ण बात को Line to Line लिखा हैं। यह बुक खुद में एक सम्पूर्ण Class है।

जब भी Students किसी परीक्षा की तैयारी करता है तो वह 2 Methods से करता हैः-

पहला Concepts Clear करके Base Strong करके प्रश्नों को हल और दूसरा Questions को पढ़कर उनके माध्यम से अपने Concepts को Built करें। बार-बार प्रश्नों को हल करने से Concepts तो Clear होंगें ही और Revision भी होगा।

FliQi ने Students की तैयारी को आसान करने के लिए हर Topic के बाद जो Topic Wise Questions दिये है वहा भी QR Code की सुविधा दी हैं। जिससे Students उन Videos में Questions के Solutions को देखने मात्र से Topic को समझ लेगा और उसका समय भी बचेगा। जो भी Questions बनाये और दिये गये है वह परीक्षा उन्मुख होने के साथ Concept Clear हो ऐसे ही फ्रेम किये गये हैं। इस बुक में Topic Wise Notes और Questions के Video Solutions के QR Code के साथ एक और बड़ी सुविधा Provide की जायेगी वह है Discussion Box की।

Discussion Box का QR Code Scan करने के बाद वह एक Chat Box की help से दूसरे बच्चों से मदद ले सकता हैं यह Chat Box Technical Team handle करेगी कोई गलत या विषय के बाहर से आये Message Block कर दिये जायेगें। इस Discussion Box में आये Doubts अगर कोई Clear नहीं कर पाता है तो हमारी faculties और Team 9 A.m to 6 P.m के Working Hours के दौरान Text, Image या Video की Help से Clear करेंगी।

यह बुक Launch करने का कारण के ज्यादा से ज्यादा selection कर वाना हैं। Students के convenience  के according इसमें facilities Provide की गई हैं।


Contact for Inquiry - +91-6376337347
  • Tech Part 6 Books
  • Topic Wise Notes
  • TopicWise Video
  • Topic Wise Questions
  • Topic Wise Question Solutions
  • Topic Wise Discussion Box

Buy Book

2000 % Off
  • Book Price - 7500 /- 5500 /-
  • Offer Valid Till - 03/03/2024