Rajasthan Agriculture Supervisor Book Bundle
About Book
RSMSSB द्वारा निकाली गयी कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) की भर्ती अक्टूबर माह में आयोजित होगी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में निम्न विषय हैं:
राजस्थान भूगोल, इतिहास एवं कला संस्कृति
हिन्दी व्याकरण
कृषि विज्ञान
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आयेगें (पूछे जायेगें)। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और ... होगी। अंको का विभाजन कुछ इस प्रकार होगाः
Rajasthan GK- 25 Questions
Hindi - 15 Questions
Agricultural science- 60 Questions
राजस्थान G.K
परीक्षार्थी के लिए हर विषय selection के लिए बहुत महत्त्व रखता हैं।
FliQi ने students के selection journey को आसान करने का प्रयास किया हैं, कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक पक्के (प्राप्त) करने के लिए हर विषयों की अलग-अलग बुक लॉन्च की हैं। FliQi ने Smart Students के लिए Smart Book Launch की है।
Smart Book की क्या विशेषता हैं और यर तैयार कर रहे बच्चों के लिए मददगार कैसे है?
इस बुक में Agriculture Supervisor की परीक्षा में आ रहें हर विषयों को ध्यान में रखकर अच्छे से अच्छे Teacher की help से सभी Topic Cover किये हैं। हर Topic के बाद उससे Related जितने महत्वपूर्ण तथ्य व प्रश्न है वह सारे फ्रेम किये गये हैं।
यही नहीं 2023 तक विगत परीक्षाओं में पूछे गयें प्रश्न एंव जितने भी परीक्षा उन्मुख प्रश्न हैं सभी को इस बुक में संग्रहित किया गया हैं।
यह तो सामान्य बात है पर Smart Book कैसे हुई, इस बुक में Teachers द्वारा पढ़ाये गये प्रत्येक Topic की Video Classes के QR CodeTopic Wise लगाये गये है। Students इन QR Code को Scan करके अपने हर Doubts को Clear कर सकता हैं। इस बुक में FliQi ने Teachers के Video Lectures में कही हर महत्वपूर्ण बात को Line to Line लिखा हैं। यह बुक खुद में एक सम्पूर्ण Class है।
जब भी Students किसी परीक्षा की तैयारी करता है तो वह 2 Methods से करता हैः-
पहला Concepts Clear करके Base Strong करके प्रश्नों को हल और दूसरा Questions को पढ़कर उनके माध्यम से अपने Concepts को Built करें। बार-बार प्रश्नों को हल करने से Concepts तो Clear होंगें ही और Revision भी होगा।
FliQi ने Students की तैयारी को आसान करने के लिए हर Topic के बाद जो Topic Wise Questions दिये है वहा भी QR Code की सुविधा दी हैं। जिससे Students उन Videos में Questions के Solutions को देखने मात्र से Topic को समझ लेगा और उसका समय भी बचेगा। जो भी Questions बनाये और दिये गये है वह परीक्षा उन्मुख होने के साथ Concept Clear हो ऐसे ही फ्रेम किये गये हैं। इस बुक में Topic Wise Notes और Questions के Video Solutions के QR Code के साथ एक और बड़ी सुविधा Provide की जायेगी वह है Discussion Box की।
Discussion Box का QR Code Scan करने के बाद वह एक Chat Box की help से दूसरे बच्चों से मदद ले सकता हैं यह Chat Box Technical Team handle करेगी कोई गलत या विषय के बाहर से आये Message Block कर दिये जायेगें। इस Discussion Box में आये Doubts अगर कोई Clear नहीं कर पाता है तो हमारी faculties और Team 9 A.m to 6 P.m के Working Hours के दौरान Text, Image या Video की Help से Clear करेंगी।
यह बुक Launch करने का कारण केवल 100/100 हैं। Students के convenienceके according इसमें facilities Provide की गई हैं।
Sample Notes
- 8 Books
- Topic Wise Notes
- Topic Wise Questions
- 50 Model Paper
- Topic Wise Discussion Box
1 Year + Exam date Validity Plan
- Book Validity - 365 Days
- Book Price - 10000 /- 5000 /-