FliQi added a post in Notes 5 years ago.

Hindi (singular and plural) वचन

वचन : -  संज्ञा के जिस रूप से व्यक्ति या वस्तु के एक या अनेक होने का बोध हो वह वचन कहलाते है।   हिन्दी में वचन दो प्रकार के होते है- 
(1) एक वचन   (2) बहुवचन 


(1) एक वचन : - जिन संज्ञा शब्दों से व्यक्ति या वस्तु के एक होने का बोध हो वे बहुवचन कहलाते है।

जैसे - लडके, कुर्सी, राम, मित्र, पुस्तक, राजा आदि। 


(2) बहुवचन : - जिन संज्ञा शब्दों से व्यक्ति या वस्तु के अनेेक होने का बोध करती हो वे बहुवचन कहलाते है।

जैसे :- लडके, कुर्सीयाँ, पुस्तके, रानियाँ आदि। 


(1) हिंदी में आदरवाचक बहुवचन भी होता है जो एक व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है, जैसे- पंडित जी अभी तक आए नहीं। 
(2) वचन का प्रभाव संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया पर पड़ता है। 
हिंदी में कभी-कभी एक अलग शब्द की पुनरावृति करके भी बहुवचन बनाया जाता है, जैसे- कविजन नेतालोग, गली-गली, कौन-कौन आदि। 
(3) हिंदी में कई शब्द हमेशा बहुवचन ही रहते है। जैसे- हस्ताक्षर

Rajasthan Police Constable Delhi Police RRC Group D