Chemistry (रसायन विज्ञान) - Question Bank
Q 1. फ्यूज तार किससे बनती है ?
- टिन और ताँबे की मिश्रधातु
- टिन और सीसा की मिश्रधातु
- टिन और एलुमिनियम की मिश्रधातु
- निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु
Q 2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक काँच के पात्र की, जिसमें कि वह रखा होता है, दीवार को गीला नहीं करता ?
- जल
- ऐल्कोहॉल
- पारा
- फिनॉल
Q 3. फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढ़ाई जाती है ?
- सिल्वर ऑक्साइड
- सिल्वर ब्रोमाइड
- सिल्वर क्लोराइड
- सिल्वर आयोडाइड
Q 4. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है ?
- सोडियम सल्फेट
- मैग्नीशियम सल्फेट
- फेरस सल्फेट
- ऐलुमिनियम सल्फेट
Q 5. ऐलुमिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
- ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्रकृति से एम्फॉटरिक होता है।
- ऐलुमिनियम प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में रहता है।
- नाइट्रिक अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है।