
नीति आयोग ने एटीएल सामुदायिक दिवस की शुरूआत की
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (एनआईटीआई) ने नई दिल्ली में अटल टिंकरिंग लैब के सामुदायिक दिवस का शुभारंभ किया। भारत में सामुदायिक ड्राइव की पहल में पहले दिन, 25 युवा संरक्षक व 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया| जिन्हें औपचारिक शिक्षा प्रणाली में नामांकित नहीं किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य अटल टिंकरिंग लैब के प्रभाव को अधिकतम करने के उद्देश्य से उन बच्चों को नवाचार प्रदान करना है, जिनके पास औपचारिक शिक्षा संस्थानों तक पहुंच नहीं है।
NITI Aayog launches ATL Community Day
The National Institute of Transforming India (NITI) Aayog’s launched the Atal Tinkering Lab’s Community Day in New Delhi. The day marks community Drive initiative in India in which 25 young mentors engaged with more than 200 students who are not enrolled in formal education system. The initiative is aimed at maximizing impact of Atal Tinkering Labs by extending innovation to children in community who do not have accessed to formal education educational institutions.
All Exam
Times of India
Comments